Thursday, November 30, 2023
HomeIndiaवाराणसी में जी-20 देशों के संस्कृति मंत्रियों की बैठक सम्पन्न

वाराणसी में जी-20 देशों के संस्कृति मंत्रियों की बैठक सम्पन्न

प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में भारत के ’वसुधैव कुटुम्बकम’ के संदेश को पूरी दुनिया स्वीकार कर रही
मुख्यमंत्री वाराणसी में ‘सुर वसुधा’ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
भारत की अध्यक्षता में पहली बार जी-20 समूह
के अन्तरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
मुख्यमंत्री ने ब्राज़ील के कल्चरल मिनिस्टर के प्रतिनिधि
को जी-20 समूह की अगली बैठक की अध्यक्षता की क्वीन बैटन सौंपी
मुख्यमंत्री अतिथियों के सम्मान में आयोजित रात्रि भोज में सम्मिलित हुए
लखनऊ : 26 अगस्त, 2023
     प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत के ’वसुधैव कुटुम्बकम’ के संदेश को पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है और इसकी सराहना भी कर रही है। जी-20 देशों के संस्कृति मंत्रियों की चौथी एवं अंतिम बैठक के पश्चात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज वाराणसी स्थित हस्तकला संकुल में ‘सुर वसुधा’ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
भारत की अध्यक्षता में पहली बार जी-20 समूह के अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने केन्द्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अर्जुन राम मेघवाल तथा केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में ब्राज़ील के कल्चरल मिनिस्टर के प्रतिनिधि को जी-20 समूह की अगली बैठक की अध्यक्षता की क्वीन बैटन सौंपी।
‘सुर वसुधा’ कार्यक्रम में भारत की प्राचीन परम्परा ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की परिकल्पना को साकार करते सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के दौरान सतत विकास को बढ़ावा देने हेतु ’वन अर्थ, वन फॅमिली, वन फ्यूचर’ की परिकल्पना पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
ज्ञातव्य है कि जी-20 देशों के साथ ही, आमंत्रित देश (बांग्लादेश, मॉरिशस, नीदरलैंड, ओमान, सिंगापुर, स्पेन, नाइजीरिया, यू0ए0ई0) के कलाकारों ने ‘सुर वसुधा’ कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अलावा, इस कार्यक्रम में 06 अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने भी हिस्सा लिया। इससे पहले, यह कार्यक्रम सउदी अरब, इटली, इण्डोनेशिया में सम्पन्न हो चुका है।
इस कार्यक्रम में ’वसुधैव कुटुम्बकम’ की थीम पर ग्लोबल ऑरकेस्ट्रा के विदेशी कलाकारों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति की गयी। मुख्यमंत्री जी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सकुशल सम्पन्न होने के पश्चात अतिथियों के सम्मान में आयोजित रात्रि भोज में भी सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, केंद्रीय संस्कृति सचिव श्री गोविंद मोहन व शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments