संवाददाता – दीपक कुमार
वजीरगंज (गया)वजीरगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च मार्ग 82 पर बैरिया टोल टैक्स सड़क मार्ग कें निकट से गुरुवार क़ी दोपहर वजीरगंज पुलिस ने अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त कर लिया, जबकि सभी चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जब्त सभी ट्रैक्टर बिना नंबर क़ा है़ और सभी बालू लदे ट्रेक्टर क़ो वजीरगंज थाने में रखा गया है़।उक्त सभी ट्रैक्टर अवैध बालू माफिया का बताया जा रहा है जो अवैध रूप से संगठित होकर यह अवैध खनन क़ा धंधा जारी है़। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बालू लदे ट्रैक्टर प्रतिदिन गायत्री कंस्ट्रक्शन कें पास देखा जाता है़।
वजीरगंज थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया क़ि वजीरगंज पुलिस ने पेट्रोलिंग कें दौरान वजीरगंज थाना क्षेत्र के बैरिया टोल टैक्स रोड कें पास जा रहे बालू लदे ट्रेक्टर पुलिस क़ी गाड़ी क़ो देखकर बालू लदे ट्रेक्टर क़ो छोड़कर भाग खड़े हुए। सभी ट्रेक्टर बिना नंबर प्लेट क़ा है़ जिसे वजीरगंज थाने में जब्त कर रखा गया है़ एवं इसकी सूचना खनन विभाग कें अधिकारियों क़ो दी गई है़।