Wednesday, August 21, 2024
HomePradeshBiharलोक सभा निर्वाचन के सफल संचालन के निमित गठित कोषांगों की हुई...

लोक सभा निर्वाचन के सफल संचालन के निमित गठित कोषांगों की हुई समीक्षा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा लोक सभा निर्वाचन के सफल संचालन के निमित गठित कोषांगों की हुई समीक्षा

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभा कक्ष में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन के निमित गठित कोषांगों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आहूत की गयी. बैठक में उप-विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, एडीएम संजीव कुमार, ब्रजबिहारी भगत, अजय कुमार, उप-निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, सभी ईआरओ, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी सहित वरीय पदाधिकारी उपस्थित थें। समीक्षा के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सेन ने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लोकसभा निर्वाचन की पूर्व तैयारी सभी कोषांग अपने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लें। जिस कार्यालय से डेटाबेस प्राप्त नहीं हुआ है, वहां से भी अविलम्ब प्राप्त कर सूचीबद्ध करें। उन्होंने ईवीएम की डिस्पैच और कमिशनिंग पर विशेष दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा की निर्वाचक सूची की शुचिता और शुद्धता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। आचार संहिता का नियमानुसार पालन करने हेतु आवश्यक तैयारी अभी से कर लेने का निदेश दिया गया। बेहतर ढ़ंग से प्रशिक्षण चरणवद्ध तरीके से बिन्दुवार देने का निदेश कोषांग को दिया गया। निर्वाचन कार्य में लगने वाले वाहनों का पूर्व आकलन कर लें। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत चलाये जाने वाले स्वीप गतिविधि की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि प्रेस नोट जारी होने के साथ ही आचार संहिता प्रभावित हो जाएगी। सभी कोषांग अपनी-अपनी आवश्यक तैयारी कर लें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments