India

लद्दाख पर बातचीत में ड्रैगन ने फिर दिखाया अड़ियल रुख, जानिए 13वें दौर की बातचीत की 5 बड़ी बातें

India China talk on Ladakh LAC issue big points लद्दाख पर बातचीत में ड्रैगन ने फिर दिखाया अड़ियल रुख- India TV Hindi
Image Source : AP (FILE)
लद्दाख पर बातचीत में ड्रैगन ने फिर दिखाया अड़ियल रुख, जानिए 13वें दौर की बातचीत की 5 बड़ी बातें

नई दिल्ली. लद्दाख में LAC पर जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए रविवार को भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच लंबी बातचीत हुई। इस बातचीत में चीनी सेना के अड़ियल रुख की वजह से लद्दाख में LAC के विभन्न इलाकों में जारी तनाव को कम करने के लिए कोई नतीजा नहीं निकल सका। हालांकि दोनों पक्ष जमीनी स्तर पर स्थिरता बनाए रखने तथा संचार/संवाद कायम रखने पर सहमत हुए। भारतीय सेना ने कहा कि हम चीनी पक्ष से उम्मीद करते हैं कि वह लंबित मुद्दों के जल्द समाधान के लिए काम करेगा।

पढ़ें- क्या चीन बना रहा है कोई ‘गंदा प्लान’? रात के अंधेरे में कर रहा मिलिट्री ड्रिल

पढ़ें- चीन को लगेगा बड़ा झटका! अमेरिका अपनी पूंजी भारत ट्रांसफर करने में दिखा रहा रुचि

आइए 5 बिंदुओं में आपको बतातें हैं भारतीय सेना के सूत्रों की तरफ से दी गई बातचीत को लेकर पूरी जानकारी-

  1. भारत चीन वार्ता पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर लंबित मुद्दों के समाधान पर केंद्रित रही।
  2. भारत ने बताया कि एलएसी पर हालात यथास्थिति को बदलने के चीन के एकतरफा प्रयासों के कारण पैदा हुए हैं।
  3. भारतीय पक्ष ने चीनी पक्ष से कहा है कि शांति बहाली के लिए वह बाकी के क्षेत्रों में उचित कदम उठाए।
  4. भारतीय पक्ष ने जोर देकर कहा कि बाकी के क्षेत्रों में लंबित मुद्दों के समाधान से द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति होगी।
  5. भारतीय पक्ष ने बाकी के क्षेत्रों में मुद्दों के समाधान के लिए सकारात्मक सुझाव दिए लेकिन चीनी पक्ष उनसे सहमत नहीं लगा।




Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button