Saturday, March 25, 2023
HomeIndiaलखीमपुर खीरी केस: आज फिर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, यूपी सरकार...

लखीमपुर खीरी केस: आज फिर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, यूपी सरकार दाखिल करेगी स्टेटस रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी केस: आज फिर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, यूपी सरकार दाखिल करेगी स्टेटस रिपोर्ट- India TV Hindi
Image Source : PTI
लखीमपुर खीरी केस: आज फिर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, यूपी सरकार दाखिल करेगी स्टेटस रिपोर्ट

नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी मामले में आज उत्तर प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट में स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करके यह बताना है कि लखीमपुर खीरी केस में उसने अब तक क्या क्या किया है। वहीं इस मामले के आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। पुलिस ने पूछताछ के लिए आशीष मिश्रा को बुलाया है। सुप्रीम कोर्ट ने कल सुनवाई के दौरान यूपी सरकार से आज स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था। चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था और सरकार से पूरा ब्यौरा देने को कहा था कि अबतक उसने इस केस में क्या कार्रवाई की है। इससे पहले यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है, एफआईआर दर्ज की गई है। यूपी सरकार के जवाब पर सीजेआई ने कहा कि आरोप ये हैं कि आप जांच सही से नहीं कर रहे हैं। इसपर यूपी सरकार ने कहा कि हमने इस मामले में न्यायिक आयोग का गठन भी किया है और हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुआई में जांच टीम बना दी गई है। इसके बाद सीजेआई की अध्यक्षता वाली बेंच ने पूरे मामले पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। 




Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments