Sunday, March 26, 2023
HomeUttar Pradeshलखीमपुर कांड: मुख्यमंत्री योगी ने ली हाई लेवल मीटिंग, लोगों से की...

लखीमपुर कांड: मुख्यमंत्री योगी ने ली हाई लेवल मीटिंग, लोगों से की अपील- किसी बहकावे में न आएं! – cm yogi took a high level meeting on lakhimpur kheri violence, appeals public to maintain peace

हाइलाइट्स

  • लखीमपुर की घटना को लेकर सीएम योगी ने की हाई लेवल मीटिंग
  • बैठक में डीजीपी, एसीएस होम और गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी थे
  • लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर राजनीति भी गर्म हो चुकी है
  • लखीमपुर में इंटरनेट सेवा भी अगले आदेश तक बंद कर दी गई है

लखनऊ
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur news) के तिकुनिया में हुए बवाल को लेकर सीएम योगी अलर्ट मोड में हैं। उन्होंने अपने सोमवार के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। रविवार रात उन्होंने अपने आवास पर सीनियर अधिकारियों के साथ लखीमपुर घटना को लेकर बैठक की। बैठक में डीजीपी, एसीएस होम और गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

लखीमपुर की घटना को लेकर राजनीति भी गर्म हो चुकी है। प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ पहुंच चुकी हैं। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई राजनीतिक दलों के नेता वहां जाने की संभावना है। किसान नेता राकेश टिकैत भी लखीमपुर पहुंच रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है।

Lakhimpur Kheri News: इतने कैमरे थे वीडियो होती…4 लोगों को मार दिया, मंत्री के बेटे अशीष मिश्रा ने नकारी घटनास्थल पर मौजूद होने की बात
पल-पल का अपडेट ले रहे हैं मुख्यमंत्री

लखीमपुर की घटना को लेकर सीएम योगी पल-पल का अपडेट ले रहे हैं। लखीमपुर में इंटरनेट सेवा भी अगले आदेश तक बंद कर दी गई है। शहर और घटनास्थल तिकुनिया में जगह-जगह पुलिस तैनात है ताकि किसी भी तरह से कानून-व्यवस्था खराब ना हो सके। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह भी लखीमपुर खीरी में डेरा डाले हुए हैं।

सीएम योगी बोले, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर ट्वीट किया, ‘लखीमपुर खीरी में घटित हुई घटना अत्यंत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना के कारणों की तह में जाएगी और घटना में शामिल तत्वों को बेनकाब करेगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। मौके पर शासन द्वारा अपर मुख्य सचिव नियुक्ति, कार्मिक एवं कृषि, ए.डी.जी. कानून-व्यवस्था, आयुक्त लखनऊ और आई.जी. लखनऊ मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रहे हैं।’

सीएम योगी ने आम लोगों से की शांति की अपील

उन्होंने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा, ‘क्षेत्र के सभी लोगों से अपील है कि वे किसी के बहकावे में न आएं व मौके पर शान्ति-व्यवस्था कायम रखने में अपना योगदान दें। किसी प्रकार के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मौके पर हो रही जांच और कार्यवाही का इन्तजार करें।’

(लखनऊ में हमारे संवाददाता विराट शर्मा से मिले इनपुट्स के साथ)


Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments