हजरतगंज ट्रेडर्स असोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पंजाबी के अनुसार बाजार में कई नए शोरूम खुल गए हैं। ऐसे में तमाम लोगों को लागू व्यवस्था की जानकारी नहीं है। जल्द ही बैठक बुलाकर नियमों से अवगत करवाने के साथ ही पालन करने को कहा जाएगा।
कब्जे और अवैध पार्किंग भी
हलवासिया तिराहा स्थित रिलायंस डिजिटल स्टोर के बाहर पूरे दिन अवैध तरीके से गाड़ियां खड़ी रहती हैं। कुछ यही स्थिति साहू बिल्डिंग, मेट्रो स्टेशन और मेफयर के पास भी रहती है। इतना ही नहीं फुटपाथ तक पर गाड़ियां खड़ी होने से लोगों का पैदल चलना तक दुश्वार हो गया है। पटरी दुकानदारों के अवैध कब्जों और अतिक्रमण से भी गंजिंग का मजा किरकिरा हो रहा है। वहीं, पान मसाला खाकर थूकने वालों ने पूरी बाजार को गंदा कर दिया है। कई जगह खुले पड़े मैनहोल भी हादसे को न्यौता दे रहे हैं।
फाउंटेन भी बंद
हजरतगंज के सौंदर्यीकरण के दौरान कई फाउंटेन भी लगवाए गए थे। रखरखाव के अभाव में सभी फाउंटेन खराब हो चुके हैं। आसपास के दुकानदारों के अनुसार फाउंटेन सही करवाने के लिए नगर निगम को कई बार पत्र लिखा जा चुका है। इसके बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।
वहीं इस मामले पर जोनल अधिकारी नरेंद्र देव ने कहा कि नियमों का हर हाल में पालन करवाया जाएगा। बाजार का निरीक्षण करवा सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए जाएंगे।
Source link