Wednesday, December 6, 2023
HomePradeshBiharलंगट सिंह महाविद्यालय के बीएमसी में फेयरवेल सह फेशर्स मीट

लंगट सिंह महाविद्यालय के बीएमसी में फेयरवेल सह फेशर्स मीट

लंगट सिंह महाविद्यालय के बीएमसी में फेयरवेल सह फेशर्स मीटचंदन मिस्टर फ्रेशर्स और शिवानी बनीं मिस फ्रेशर्स

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

लंगट सिंह महाविद्यालय के बीएमसी विभाग में फेयरवेल सह फ्रेशर्स मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.ओमप्रकाश राय ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए  कहा कि छात्रों के जीवन में अनुशासन की अहम भूमिका है। सत्य का मार्ग कठिन जरूर है, लेकिन यदि इस पर अनुशासन के साथ चला जाए तो सफल होने से कोई रोक नहीं सकता। प्राचार्य डॉ.राय ने बैचलर आफ मास कम्युनिकेशन विभाग में आयोजित फेशर्स मीट सह फेयरवेल समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान के लिए वहां के छात्र-छात्राएं ही असली ब्रांड एंबेसडर हैं। इस अवसर पर प्राचार्य ने विभाग की पत्रिका दृष्टि के दूसरे अंक का लोकार्पण किया। इसके संपादन में भूमिका निभाने के लिए साकिब और श्रेया शर्मा की प्रशंसा की। दो सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सत्र 2023-26 में नामांकित विद्यार्थियों को फेशर्स दिया गया। इस दौरान चार चरणों में प्रतियोगिता से गुजरने के बाद चंदन कुमार को मिस्टर फेशर्स और शिवानी को मिस फेशर्स का खिताब दिया गया। प्राचार्य ने दोनों को क्राउन दिया। इस अवसर पर विभाग के समन्वयक डॉ.राजीव कुमार झा, डॉ.राजीव कुमार, डॉ.प्रमोद कुमार, डॉ.ललित किशोर और डॉ.राजेश्वर कुमार ने भी विचार व्यक्त किये। फ्रेशर्स के चयन में निर्णायक की भूमिका देव आनंद, पंखुड़ी और सुषमा ने निभाई। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सत्र 2020-23 के विद्यार्थियों का फेयरवेल समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के तीन वर्षों का साथ छूटा तो सभी भावुक हो गए। जूनियर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से समां बांधा। उत्तम ने गीत तो श्रेया, शिवानी समेत अन्य छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुति दी। विभाग से उत्तीर्ण होकर निकल रहे विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में बिताए पलों को एक दूसरे से साझा किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि वे नए सफर की ओर जा रहे हैं। वहां वे बेहतर करें। महाविद्यालय प्रशासन हमेशा उनके साथ है साथ ही वे अपने जूनियर्स का भी समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहे। प्रथम सत्र का संचालन संजीत और मानसी मिश्रा और द्वितीय सत्र का संचालन सचिन और खुशबू ने किया। कार्यक्रम में सचिन, अमित, चंदू, अल्का समेत अन्य ने भूमिका निभाई। मानसी मिश्रा ने मैथिली गीतों की प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments