
रेलवे ई-टिकट किराए से 50 करोड़ कमाने वाला मोस्टवांटेड हमीद अशरफ गिरफ्तार
रेलवे ई टिकट हैकर मोस्टवांटेड 50 हजार का ईनामी हामिद अशरफ पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। बस्ती पुलिस और रेलवे पुलिस ने उसे बैंगलोर टर्मिनल से अरेस्ट किया है। शातिर हैकर हामिद अशरफ ने रेलवे को इसके माध्यम से रेलवे को करोड़ों रुपए की चपत लगाई।
- News18Hindi
- आखरी अपडेट:23 फरवरी, 2021, 11:50 PM IST
जानकारी के मुताबिक हामिद अशरफ की तलाश कई राज्यों की पुलिस के साथ सीबीआई को भी थी। 2016 में पहली बार यह सीबीआई के हत्थे चढ़ा था। जमानत के बाद फिर से रेलवे के ई टिकट का काम शुरू करने लगा, जिसके बाद से इसकी तलाश पुलिस और रेल्वे के साथ सीबीआई लगातार कर रही थी। इस शातिर हैकर ने रेलवेे रिजर्वेशन ई -टिकट के लिए बाकायदा रेडिफेरी और एएनएमएस सॉफ्टवेयर तैयार किया। जिसके माध्यम से रेलवे की साइट चैट कर टिकट को बुक कर लिया जाता है और उसे ब्लैक में बेच दिया जाता है। मास्टर माइंड हामिद ने इस सॉफ्टवेयर के जरिए पूरे देश में 1500 एजंट भी तैयार कर लिए थे। सभी एजेंटों को लॉग इन पासवर्ड देकर ई टिकट बुक करने की आवश्यकता थी। एवज में सॉफ्टवेयर का महीना का किराया और जो टिकट ब्लैक होते थे उस का कमीशन लिया जाता था।
बताया गया है कि इस के जरिए हामिद ने ई-टिकट हैकिंग के जरिए करोड़ों रुपए कमाए और करोड़ों की रसीद खड़ी कर ली। बस्ती पुलिस और आरपीएफ की टीम ने जब संयुक्त रूप से अवैध ई टिकट के खिलाफ अभियान शुरू किया तो इस के कई साथी अरेस्ट किए गए। जिसके बाद पता चला कि हामिद इस गैंग का मास्टरमाइंड है। जब हामिद पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया तो हामिद पुलिस की पकड़ में नहीं आया। वह बाद में दुबई चला गया। दुबई से भारत आते समय बैंगलोर पासपोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।