Wednesday, December 6, 2023
HomePradeshBiharराजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ बैठक आयोजित

राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ बैठक आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार

मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण (रेशनलाइजेशन) के प्रस्ताव पर विचार विमर्श हेतु सांसदविधायक एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ बैठक आयोजित

मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण (रेशनलाइजेशन) के प्रस्ताव पर विचार विमर्श हेतु सांसद, विधायक एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में बैठक की गयी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायक गायघाट निरंजन राय, विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, विधायक, मीनापुर राजीव कुमार “मुन्ना यादव”, प्रोवेशनल आईएएस किशलय कुशवाहा, उप-निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित ईआरओ ने मतदान केन्द्रों के  युक्तिकरण की दिशा में किये गये कार्यों को प्रतिनिधियों के समक्ष रखी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा की मतदान केन्द्रों का रेशनलाइजेशन से पूर्व सभी ईआरओ द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया। 1500 से ऊपर मतदान वाले बूथ को दो बूथों में परिवर्तित करने का निर्देश है। इसके अतिरिक्त जर्जर भवन, नाम, स्थल, संशोधन के संबंध में भी विचार करते हुए प्रस्ताव आया है। सभी ईआरओ ने विधानसभावार अपने प्रस्ताव को रखा। 02 नये बूथों के निर्माण का प्रस्ताव सामने रखा गया। 88-गायघाट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मूल मतदान केन्द्र 301 राजकीय बुनियादी विद्यालय घोसरामा, पूर्व भाग से 01 किलोमीटर पूर्व में मतदान केन्द्र संख्या-02 प्राथमिक विद्यालय घोसरामा सोमा टोला में नया केन्द्र प्रस्तावित है। मूल मतदान केन्द्र 301 में 1500 से अधिक मतदाता के कारण ऐसा किया गया। 91-बोचहाँ (अ॰जा॰) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 1500 से अधिक निर्वाचक होने पर मतदान केन्द्र संख्या-64 का विखंडन कर उसी भवन परिसर में नये मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय अब्दुल नगर उर्फ माधोपुर पश्चिमी भाग के रूप में प्रस्ताव दिया गया है। इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्रों में क्रम संख्या यानी भवन और स्थल परिवर्तन का प्रस्ताव दिया गया है। सभी ईआरओ द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर प्रतिनिधि 19 अगस्त तक अपना सत्यापित मंतव्य देकर जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करेंगे। 92-सकरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र के युक्तिकरण को लेकर किसी प्रकार का कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments