India

राजकुमार राव और कृति सेनन की फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ का टीजर रिलीज, इस दिन होगी रिलीज

Hum Do Hamare Do Teaser - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/RAJKUMMAR_RAO
Hum Do Hamare Do Teaser 

राजकुमार राव और कृति सेनन एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है। दोनों सितारों की फिल्म ‘हम दो हमारे दो’  का टीजर रिलीज हो गया है। जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है 

टीजर की बात करें तो शुरुआत में फिल्म स्त्री, लुका छुपी, बाला और मिमी का जिक्र होता है। इसके बाद परेश रावल की आवाज में सवाल पूछा जाता है- ‘अब हमारा हीरो क्या करेगा?’ इसके बाद स्क्रीन पर कृति नजर आती हैं, जो राजकुमार से कहती हैं- ‘अपने मम्मी पापा को घर ले आना, बात खत्म करनी है और लाइफ शुरू करते हैं।’

शाहरुख खान के घर के बाहर लगा ये पोस्टर बहुत कुछ कहता है..’यही है बादशाह की असली कमाई’

इस सवाल के बाद परेश रावल कहते हुए सुनाई देते हैं कि अब हीरो गोद लेगा, किसे मम्मी और डैडी को।’ 

इस फिल्म में राजकुमार राव , कृति सेनन, परेश रावल, अपारशक्ति खुराना और रतना पाठक अहम भूमिका में  नजर आएंगे।

टीजर के अंत में फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है।’हम दो हमारे दो’ 29 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

 

जायरा वसीम ने बॉलीवुड छोड़ने के 2 साल बाद शेयर की पहली तस्वीर, बुर्के में आईं नजर

टीजर से पहले दोनों स्टार्स ने एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि अब हमारा हीरो क्या करेगा। इस पोस्ट में राजकुमार राव ने पीले रंग की स्वेटशर्ट और डेनिम पहने हुए थे। जिसमें वह गुस्से में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कृति डेनिम डंगरी में पहने हुए नजर आईं। वह इस पोस्ट में  थोड़ी कंफ्यूज नजर आ रही हैं। 




Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button