लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि जब पर्व और त्योहार आते थे, जब कमाई करनी होती थी, जब आस्था का सम्मान करना होता था तब प्रदेश में कर्फ्यू लग जाता था, दंगे होते थे। पिछली सरकारों की फितरत दंगों में थी। वे दंगाइयों को आगे बढ़ाने का काम करते थे। 4.5 साल में UP में एक भी दंगा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि 2014 में नारा लगा था ‘सबका साथ सबका विकास’ उससे पहले जिन लोगों ने देश और राज्य में शासन किया था उनका नारा होता था “सबका साथ लेकिन उनके परिवार का विकास”। अपने परिवार के विकास के अलावा उन लोगों की समाज और राष्ट्र के प्रति कोई चिंता नहीं थी।