
यूपी में अप्रैल-मई में बोर्ड परीक्षा हो सकती है।
यूपी बोर्ड परीक्षा: दो दिन बाद यानी 15 जनवरी से प्री-बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। वहीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में 4 मई से करवाने की घोषणा के बाद यूपी बोर्ड ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
- News18Hindi
- आखरी अपडेट:14 जनवरी, 2021, 10:19 AM IST
बता दें कि दो दिन बाद यानी 15 जनवरी से प्री-बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। वहीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में 4 मई से करवाने की घोषणा के बाद यूपी बोर्ड ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
2021 यूपी बोर्ड की परीक्षा में परिवर्तन
पिछली बार तक एक परीक्षा केंद्र पर अधिकतम छात्रों की संख्या 1200 तक निर्धारित की गई थी लेकिन इस बार कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे रोजकर अधिकतम 800 कर दिया गया है। पिछली बार एक छात्र को 20 वर्ग फीट की जगह का प्रावधान किया गया था लेकिन इस बार 36 वर्ग फीट का स्पेस हर छात्र को मिलेगा। यूपी बोर्ड के मानकों के मुताबिक 500 वर्ग फीट के कमरे में सिर्फ 14 से 15 छात्र बैठेंगे। इससे दो छात्रों के बीच काफी जगह होगी।इस बार बहुत परीक्षा केंद्र बन जाएगा
चूंकि इस बार छात्रों को ज्यादा स्पेस दिया जाना है या सोशल डिस्टेंसिंग ज्यादा रखनी है इसलिए सेंटर्स की संख्या भी बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। इस बार कुल 14 हजार परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं, जबकि पिछले साल 7783 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसके अलावा चूंकि परीक्षा केंद्रों की संख्या लगभग डबल की जा रही है इसलिए एक कक्ष में दो के बजाय एक ही परीक्षा को नियुक्त किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
CBSE बोर्ड परीक्षा 2021: बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टूडेंट्स को ‘बिग क्वेशचन बैंक’ मिलेगा।
बिहार D.El.d. मेरिट लिस्ट 2020-22: बिहार डीवाड की मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम
सिलेबस में हुई कटौती है
आपको बता दें कि सीबीएसई की तरह ही यूपी बोर्ड ने भी sy में 30 प्रतिशत कटौती की है। जिसकी जानकारी छात्रों को दी जाएगी। से बोर्ड ने छात्र-छात्राओं के लिए पत्रिका तैयार की है। पत्रिका में विषयवार पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई है। अब तक जिले के माध्यमिक विद्यालयों में 70 प्रति वर्ष पत्रिका भेज दी गई है।
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं / प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स / करियर से जुड़ी जॉब अलर्ट, हर खबर के लिए परीक्षाएं- https://hindi.news18.com/news/career/