Meerut news: मेरठ पुलिस ने एक अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम नौशाद और कमरुद्दीन है। दोनों ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब से हथियार बनाने की ट्रेनिंग ली थी।

हाइलाइट्स
- अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा मारकर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
- आरोपियों ने यूट्यूब से ली थी हथियार बनाने की ट्रेनिंग
- मुखबिर से सूचना के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
यूट्यूब से सीखा था हथियार बनाना
आईजी ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने पहले यूट्यूब से हथियार बनाना सीखा और उसे बनाने में काम आने वाली मशीन और पार्ट्स को बाजार से खरीद कर फैक्ट्री डाली। इसके बाद दोनों ने हथियार बनाने शुरू कर दिए और उसकी सप्लाई भी शुरू कर दी। आईजी ने बताया कि पुलिस को एक मुखबिर से इसकी जानकारी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने अवैध हथियार की फैक्ट्री पर छापा मारकर मौके से दो युवकों, नौशाद और कमरुद्दीन को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।दोनों आरोपियों का नहीं है कोई आपराधिक रिकार्ड
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी नौशाद और कमरुद्दीन का कोई भी आपराधिक रिकार्ड नहीं है। फिर भी इनके बारे में और जानकारी की जा रही है और इनके नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है। साथ ही इनके संपर्क में आए व्यक्ति जिन्होंने इनसे हथियार लिए या ऑडर दिए उनकी भी लिस्ट बनाई जा रही है। संभव है कि आगामी नगर निकाय चुनाव में इनका उपयोग होता, उस पर भी जांच चल रही है।वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाही
आईजी प्रवीन कुमार ने बताया की अब पुलिस की साइबर सेल ऐसी लिकों को चेक कर रही है जिनपर हथियार बनाने के वीडियो अपलोड हो रहे हैं। ऐसी साइटों को न केवल ब्लॉक किया जाएगा बल्कि इनपर वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाही की जाएगी।आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
Source link