Saturday, December 2, 2023
HomeIndiaयादव समाज आज माएगा स्वाभिमान पर्व फूलडोल ग्यारस

यादव समाज आज माएगा स्वाभिमान पर्व फूलडोल ग्यारस

नीमच। यादव समाज नीमच कैंट आज हर्षोल्लास के साथ समाज का स्वाभिमान पर्व फूल डोल ग्यारस बनाएगा ।
जानकारी देते हुए यादव महासभा के सचिव विकास भरंग ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी यादव समाज हर्ष उल्लास के साथ डोल ग्यारस पर्व मनाएगा। भगवान श्री कृष्णा भव्य विमान में विराजित होकर शहर भ्रमण करेंगे।
यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर, उत्सव समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र कुंगर व युवा सभा अध्यक्ष कालू सिकोदा के नेतृत्व में सुबह 9:00 बजे वाहन रैली निकाली जाएगी जो की यादव मंडी श्री सत्यनारायण मंदिर मूलचंद मार्ग नीमच कैंट से सुबह लगभग 9:00 बजे प्रारंभ होगी, यादव मंडी नीमच कैंट मूलचंद मार्ग से दशहरा मैदान मार्ग, विजय टॉकीज चौराहा, कमल चौक से ग्वालटोली तिराहा स्पेंटा पेट्रोल पंप, विश्राम गृह के सामने से होते हुए यादव मंडी नीमच सिटी पश्चात नीमच सिटी चौराहे के यहां से सुंदरम टॉकीज मार्ग, रोडवेज बस स्टैंड मार्ग, बारादरी होते हुए घंटाघर मार्ग से कुम्हारा गली होते हुए पुनः  यादव मंडी श्री सत्यनारायण मंदिर नीमच कैंट मूलचंद मार्ग पहुंचेगी । जहां वाहन रैली का विराम होगा ।
पश्चात चल समारोह  यादव मंडी श्री सत्यनारायण मंदिर मूलचंद मार्ग नीमच कैंट से दोपहर लगभग 3:00 बजे प्रारंभ होगा जो की यादव मंडी नीमच कैंट से कुम्हार गली, घंटाघर मार्ग, बारादरी, फव्वारा चोक से कमल चौक पहुंचेगा, जहां भगवान श्री कृष्ण की महा आरती का आयोजन होगा पश्चात चल समारोह पुस्तक बाजार जाजू बिल्डिंग तिराहा कुम्हार गली होते हुए पुनः यादव मंडी श्री सत्यनारायण मंदिर नीमच कैंट मूलचंद मार्ग पहुंचेगा जहां एक बार फिर मंदिर पर भव्य आरती का आयोजन होने के पश्चात चल समारोह विराम होगा।
आयोजन का मुख्य आकर्षण भगवान श्री कृष्ण का भव्य रथ, झांकियां, एक से बढ़कर एक करतब दिखाते हुए अखाड़े के युवा, ढोल पार्टी म्यूजिक सिस्टम फूलों की वर्षा और प्रसादी रहेगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments