Monday, September 25, 2023
HomeIndiaयादव महासभा कार्यकारिणी ने शाही सवारी पर पुष्प वर्षा कर लिया बाबा...

यादव महासभा कार्यकारिणी ने शाही सवारी पर पुष्प वर्षा कर लिया बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद

भगवान शिव और श्री कृष्ण एक दूसरे के आराध्य हैं और एक दूसरे के हृदय में वास करते हैं। जिस प्रकार महादेव हर क्षण श्री कृष्ण की छवि को स्मरण कर अंतर्ध्यान रहते हैं ठीक उसी तरह श्री कृष्ण भी महादेव के ध्यान में मग्न हो जाते हैं।
आगामी 30 अगस्त से यादव समाज के स्वाभिमान पर्व शुरू हो रहे हैं उससे पूर्व नीमच के महाराज भगवान किलेश्वर की शाही सवारी 21 अगस्त सोमवार की शाम को निकली, प्रसंग से प्रेरित होकर यादव महासभा की पूरी कार्यकारिणी बाबा भोलेनाथ की शाही सवारी का स्वागत अभिनंदन करने पहुंची, स्थानीय कमल चौक पर यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर, यादव महासभा उत्सव समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र कुंगर, यादव युवा सभा अध्यक्ष कालू सिकोदा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में यादव युवा जन पहुंचे और बाबा भोलेनाथ की शाही सवारी पर पुष्प वर्षा करते हुए भगवान किलेश्वर का आशीर्वाद लिया, व आगामी दिनों में समाज के सभी त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न हो, सर्व और मानवीय जीवन स्वास्थ्य कारी और मंगलमय हो ऐसी ऐसी कामना बाबा भोलेनाथ से की, इस दौरान अध्यक्ष पवन कुंगर, यादव महासभा उत्सव समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र कुंगर, यादव युवा सभा अध्यक्ष कालू सिकोदा के साथ पुष्कर चौहान, विनोद प्लास, यशवंत बख्तरिया, तेजू व्यास, सोनू हरित, मोहित प्लास, विशाल हरित, सुरेश सागर, सुरेश प्लास, नरेश भरंग, शंकर भरंग, संजय यादव, अमन भरंग, सूरज खुआर, धर्मेंद्र चौहान,  विकास भरंग, विनोद राजौरा, विशाल व्यास, सूरज व्यास, सुधीर सागर, प्रीतम सागर, नवीन सिकोदा, मनीष यादव, अजय प्लास मौजूद रहे ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments