Thursday, November 30, 2023
HomePradeshBiharमुशहरी प्रखण्ड में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित

मुशहरी प्रखण्ड में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से बंदरा और मुशहरी प्रखण्ड में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार की महत्वपूर्ण जन संवाद कार्यक्रम लगातार चलाये जा रहे हैं। पंचायतवार लोगों को कल्याणकारी योजनाओं को सरकार आपके द्वार के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में बंदरा प्रखंड और मुशहरी प्रखण्ड के रोहुआ पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा, आरटीपीएस, राजस्व तथा अन्य विभागों द्वारा अपने कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल भी लगाए गये थे, जिसका जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार  द्वारा निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, विजय पाण्डेय, निदेशक, डीआरडीए, चांदनी सिंह डीपीओ, आईसीडीएस, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार, उप- निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, जीविका, डीपीएम, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थें। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि सरकार आपके द्वार के माध्यम से आप लोगों से जन संवाद कर रही है, जिसमें समस्याओं का निराकरण तथा सुझावों को फीडबैक के रूप में प्राप्त भी किया जा रहा है। पन्द्रह दिनों के भीतर आपके शिकायतों का निराकरण संबंधित पदाधिकारियों द्वारा पंचायत, प्रखण्ड एवं जिला स्तर पर कर दिये जायेंगे। उन्होंने सात-निश्चय के तहत पूर्ण की गई सफल कार्यक्रमों की रूपरेखा को रेखांकित करते हुए कहा कि पूर्व की तुलना में आज बिजली, नल का जल, शिक्षा में काफी गुणात्मक सुधार हुए है। महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को आर्थिक और शैक्षणिक रूप से मजबूती प्रदान की गयी है। जीविका दीदी द्वारा ग्रामीण महिलाओं एवं और अधिक आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनी है। सरकार के पायलट प्रोजेक्ट के तहत सभी परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है। समाज कल्याण और पेंशन योजनाओं को सभी वृद्धजनों को दी जा रही है। मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत किसी प्रकार का कोई उम्र का बंदिश नहीं है। 60 वर्ष से अधिक सभी वृद्धजनों को पेंशन दिया जा रहा है। इसी प्रकार पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होने से पंचायत और भी अधिक प्रशासनिक और अन्य सभी क्षेत्रों में मजबूत हुआ है। उन्होंने पंचायत के मुखिया, सरपंच और पदाधिकारियों के कार्यों को सराहा और कहा कि पंचायत सरकार भवन समेकित रूप से विकास किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments