मुजफ्फरपुर जिले में जिला प्रशासन की तरफ से दुर्गापूजा के पंडालों में कोरोना के टीकाकरण का आयोजन, बड़ी संख्या में दर्शनार्थी और आम लोग ले रहे टीका

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,
मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना के टीकाकरण को गति प्रदान करने के मद्देनजर जिला प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया की तरफ से दुर्गा पूजा के पंडालों में कोविड-19 का आयोजन किया जा रहा है।मुख्य रूप से दूसरे डोज को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार का आयोजन मुजफ्फरपुर जिले में किया गया है। उक्त आयोजन मुख्यतः शहरी क्षेत्र के 12 पूजा पंडालों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक प्रखंडों में 22 अर्थात 32 पूजा पंडालों में इस प्रकार की व्यवस्था की गई है।यह व्यवस्था प्रातः 9:00 बजे से लेकर शाम के 7:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसमें मुख्यता वैसे लोगों का टीकाकरण कराया जाएगा जो कि अभी तक टीकाकरण से वंचित रह गए हैं या जो व्यक्ति द्वितीय डोज लेने के इच्छुक हैं। शहर के नयाटोला माई स्थान स्थित पूजा पंडाल में सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रियरंजन रंजन कुमार के नेतृत्व में जावेद अहमद,एएनएम रंजना कुमारी, अब्दुल, भवेश कुमार,परवेज बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों को कोरोना का प्रथम और द्वितीय डोज का टिका लगानें में अहम् भूमिका निभाते दिखे.स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया के कर्मचारियों के द्वारा की गई एक अनूठी पहल है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से लोग जो कि मेला घूमने के लिए आएंगे उन सभी लोगों को चिन्हित कर कोविड-19 टीकाकरण कराया जाएगा ताकि आने वाले समय में सभी क्षेत्रों में टीकाकरण का शत-प्रतिशत आच्छादन हो सके।जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह ने बताया की जिलाधिकारी प्रणव कुमार के द्वारा उक्त कार्यक्रम को करने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया को निर्देशित किया गया है। यह कार्यक्रम सप्तमी, अष्टमी, नवमी एवं दशमी के दिन आयोजित किया जा रहा है।