ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,
मुजफ्फरपुर जिला स्थापना के 148 वें वर्ष के अवसर पर पहली बार स्थापना दिवस समारोह आयोजन को लेकर कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, एडीएम, एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश, एवं पश्चिमी बृजेश कुमार, खेल पदाधिकारी, पंचायत राज पदाधिकारी, डीपीआरओ दिनेश कुमार, उप-निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे। एक दिवसीय इस कार्यक्रम की रूपरेखा को रेखांकित करते हुए निर्णय लिया गया कि सुबह प्रभात फेरी से इसकी शुरुआत की जाएगी। जो 10.30 बजे समाहर्ता निवास के निकट अमृत महोत्सव पार्क से प्रारंभ होकर सरैयागंज टावर, कोषागार कार्यालय होते हुए भारत माता नमन पार्क में विसर्जित होगा।इस फेरी में जीविका, शिक्षा एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी भागीदार बनेंगे। वही 11.30 बजे पूर्वाह्न दीप प्रज्जवलन, और गुब्बारा उड़ानें का कार्यक्रम होगा। शाम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन जुब्बा साहनी ऑडिटोरियम में अपराह्न 05 बजे से होगा। जिसमें रंगारंग प्रस्तुति की जाएगी। इस मौके पर समाहरणालय भवन और परिसर को रंगीन प्रकाश से सुसज्जित भी किया जायेगा। शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहे पर कार्यक्रम संबंधी डिजिटल डिस्प्ले की भी व्यवस्था की जाएगी।