Thursday, March 30, 2023
HomeUttar Pradeshमहोबा न्यूज महोबा स्थित मां छोटी चंद्रिका मंदिर में दलित सेवादार को...

महोबा न्यूज महोबा स्थित मां छोटी चंद्रिका मंदिर में दलित सेवादार को जाने से रोका

विशाल वर्मा, महोबा: बुंदेलखंड के महोबा में दलित समाज के पुजारी को मंदिर के गर्भगृह में जाने से रोकने का मामला सामने आया है। पीड़ित पुजारी ने मंदिर के सेवादारों के साथ पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत एसडीएम सदर से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, आरोप लगाया है कि मंदिर पर जबरन कब्जा करने की नीयत से दबंगों द्वारा दलित सेवादारों को मंदिर में काम करने से ही नहीं, बल्कि पूजा करने से भी रोका जा रहा है, जिसको लेकर लोगों में खासी नाराजगी है।

महोबा मुख्यालय में स्थित प्राचीन पौराणिक महत्व के चंदेल कालीन मां छोटी चंद्रिका मंदिर के प्रधान पुजारी दिनेश कुमार पांडेय ने मंदिर के सेवादारों के साथ समाधान दिवस में पहुंचकर शिकायत दी है, जिसमें दबंगों द्वारा मंदिर को हथियाने की नीयत से धमकाने और आए दिन विवाद किए जाने की बात एसडीएम से की है। एसडीएम की चौखट पर पहुंचे मंदिर के मुख्य पुजारी दिनेश पांडेय बताया कि 35 वर्षों से इस मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं। मां छोटी चन्द्रिका मंदिर से महोबा ही नहीं, बल्कि बुंदेलखंड के लाखों लोगों की आस्था जुड़ी है। मंदिर के पुजारी की मानें तो वह मंदिर में रहकर वर्षों से पूजा-अर्चना कर रहे हैं और आज भी यह परंपरा उनके द्वारा निभाई जा रही है, लेकिन कुछ दबंगों के द्वारा मंदिर को हथियाने का काम भी किया जा रहा है।

मंदिर के पुजारी ने संस्था को बताया फर्जी

पुजारी दिनेश कुमार ने पूरे मामले में न्याय की गुहार लगाई है। यहीं नहीं मंदिर के पुजारी का आरोप है कि मंदिर में वर्षों से सफाई और आरती सेवा करने वाले दलित सेवादारों को मंदिर में आने से रोका जा रहा है। दलित सेवादारों के मंदिर के गर्भगृह में जाने पर दबंगों ने रोक तक लगा दी है, जिसके चलते सेवादार भी काफी हताश हैं। आरोप है कि मंदिर के गर्भगृह में दलित सेवादारों को काम करने से मना किया गया है। मंदिर के पुजारी ने एसडीएम को दिए प्रार्थना पत्र में हो रहे उत्पीड़न, अवैध कब्जे को रोके जाने की मांग की है।

दबंगों ने गाली देकर मंदिर से भगा दिया

मंदिर में काम करने वाला दलित सेवादार मोहनलाल ने बताया कि वह वर्षों से मंदिर में साफ-सफाई और सेवा कर रहा है, लेकिन कुछ दबंग उसे गाली देकर वहां से भगा रहे हैं और मारने की धमकियां दलित सेवादारों को मिल रही हैं। उसका आरोप है कि छोटी जाति का होने के चलते उनके साथ ऐसा किया जा रहा है, जबकि हम मंदिर में रहकर सेवा का काम करते चले आ रहे हैं और पूजा करने से भी अब रोका जा रहा है।

एसडीएम बोले जांच के बाद आगे की कार्रवाई

पूरे मामले को लेकर एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार ने बताया कि छोटी मां चंद्रिका मंदिर के पुजारी ने शिकायत की है। एक कमेटी बनाकर कुछ तथाकथित मंदिर पर कब्जा करना चाहते हैं। इसकी जांच नायब तहसीलदार को सौंप दी गई है। इसमें अभिलेख और कमेटी की सत्यता की जांच की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि मंदिर में जाने से किसी को नहीं रोका जा रहा, सिर्फ सेवादारों के साथ गाली-गलौज और धमकी का मामला सामने आया है। उसकी भी जांच कराई जा रही है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments