Saturday, December 2, 2023
HomePradeshBiharमहिलाओं के बढ़ते कदम से बदल रही है विकास की तस्वीर

महिलाओं के बढ़ते कदम से बदल रही है विकास की तस्वीर

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

एसएससी से चयनित अधिकारियों ने जाना स्वयं सहायता समूह की शक्ति, ‘जीविका’ के माध्यम से महिलाओं के बढ़ते कदम से बदल रही है विकास की तस्वीर

मुजफ्फरपुर जिले में एसएससी द्वारा चयनित 36 सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) के एक्सपोजर विजिट के पहले दिन सभी अधिकारियों ने मुसहरी प्रखंड के मझौली खेतल पंचायत के  बजरंग और सीता स्वयं सहायता समूह के साथ ही गांधी ग्राम संगठन की बैठक में हिस्सा लेते हुए समूह और ग्राम संगठन की बारीकियां के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किया। स्वास्थ्य सेवाएं, सड़क, बिजली,पानी ,राशन,शिक्षा के साथ ही समूहों के माध्यम से किस तरह की सुविधा जीविका दीदी को मिल रही है इस पर प्रतिभागियों ने कई सवाल किये। ₹10 जोड़कर महिलाएं किस तरह से अपना आत्म बल बढ़ाते हुए आज लाखों रुपए का लोन लेकर अपना कारोबार खड़ा कर रही है। इसकी बानगी  देखकर प्रतिभागियों में काफी खुशी देखी गई। ग्राम संगठन की बैठक में समूह को आने वाली परेशानी और मार्गदर्शन पर किस तरह से महिलाएं अपने सवालों का जवाब तलाशती हैं और इसके साथ ही बैंकों से जुड़ाव के बाद किस तरह से ऋण और एनपीए को लेकर के कैसे दीदियां काम कर रही है। इसके बारे में जानकारी ली। समूह के साथ में महिलाओं ने ग्राम संगठन तक का सफर तय करते हुए परियोजना द्वारा प्राप्त खाद्य सुरक्षा निधि और स्वास्थ्य सुरक्षा निधि का उपयोग कैसे किया। इसके साथ ही आपातकालीन बैठक और आजीविका से संबंधित गतिविधियों के लिए क्या कार्य योजना है, इस पर चर्चा की। ग्राम संगठन और समूह में अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष के चुनाव और समूह और ग्राम संगठन के नेतृत्व कर्ताओं के बदलाव पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही सतत जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों से भी सभी अधिकारियों ने एक-एक कर बात कर उनके आजीविका संवर्धन में जीविका के सहयोग और सरकार की शराबबंदी योजना के बारे में जानकारी ली। गरीबी के सफ़र से दर्द भरे जिंदगी के राह पर आगे बढ़ रही सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़ी दीदी  की कहानी सुनकर सबको अचरज हुआ कि गरीबी में रहते हुए कैसे शराब और ताड़ी के कारोबार से लोग अलग हटकर सामान्य जिंदगी जीने के लिए कोशिश कर रहे हैं और इसमें सतत जीविकोपार्जन योजना के कर्मियों का किस तरह से सहयोग मिल रहा है ये भी जाना। इससे पहले मुजफ्फरपुर के विनायक होटल में सभी अधिकारियों का स्वागत जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा ने जीविका की पूरी टीम के साथ किया और पूरे कार्यक्रम के रूपरेखा की चर्चा की। इस दौरान रितेश कुमार,उज्जवल कुमार,आनंद शंकर,मोहम्मद अमानुल्लाह, कुणाल मिश्रा, विकास कुमार,चन्द्र प्रभात कुमार, पन्नालाल, रौशन कुमार के साथ ही कम्युनिकेशन मैनेजर राजीव रंजन मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments