Monday, September 25, 2023
HomeIndiaमकान से रास्ता रोकने का मामला पहुंचा कलेक्टर जनसुनवाई  में, दो बार...

मकान से रास्ता रोकने का मामला पहुंचा कलेक्टर जनसुनवाई  में, दो बार   शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

मकान से रास्ता रोकने का मामला पहुंचा कलेक्टर जनसुनवाई  में, दो बार   शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं, दर-दर भटकने को मजबूर है किसान,
नीमच   जिले के मनासा तहसील के सेमली आंतरी निवासी एक मजदूर किसान तेज सिंह पिता चंद्र प्रताप सिंह चंद्रावत ने मंगलवार 18 जुलाई को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपने घर पर आने जाने के रास्ते पर   आरोपी नारायण सिंह पिता रण सिंह द्वारा
मकान बनाकर अवरुद्ध करने के मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में तेज सिंह ने बताया कि उसके मकान के पास शासकीय भूमि पर नारायण सिंह पिता रण सिंह ने मकान बनाकर घर का रास्ता अवरुद्ध कर दिया और लड़ाई झगड़ा किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
विगत 4 जुलाई को जिला कलेक्टर नीमच को उक्त मकान निर्माण के लिए ज्ञापन के माध्यम से शिकायत की गई थी जिसमें ग्राम पंचायत देंथल को की गई शिकायत का उल्लेख भी किया गया था।जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा आज  तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। मकान निर्माण करने वाले परिवार जन आए दिन लड़ाई झगड़ा  मारपीट करते हैं। इसी कारण  परिवार की परेशानी बढ़ती जा रही है। उल्लेखनीय है कि इसी मामले को लेकर प्रार्थी द्वारा पूर्व में सीएम हेल्पलाइन181 में भी शिकायत की गई थी।
16 जून को एसडीएम मनासा को इस मकान निर्माण की सूचना प्रेषित की गई थी। इसके साथ ही
11 जुलाई को जिला कलेक्टर को उक्त मामले के लिए शिकायती पत्र प्रस्तुत किया था लेकिन आज तक इस मामले पर किसी भी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।इधर तेज सिंह ने 17 जुलाई मंगलवार जनसुनवाई क्रमांक 2522 के माध्यम से कलेक्टर को भी आवेदन प्रस्तुत किया है जिसमें राजस्व विभाग मनासा जनपद को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। किसान ने सभी प्रयास कर लिए लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है। लगता है राजस्व विभाग और मनासा प्रशासन को इस मामले में परिवारों की मारपीट होने पर किसी बड़े हादसे का इंतजार है। उल्लेखनीय है कि नीमच जिले में अनेक राजस्व रास्ता के मामले में कई गोलियां चली है कई लाठियां चली है तो कई हत्या भी हुई है प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मामलों में गंभीरता पूर्वक जांच कर शीघ्र निर्णय करें ताकि निर्धन  मजदूर किसान को निष्पक्ष न्याय मिल सके और किसी भी प्रकार की लड़ाई झगड़ा मारपीट   जैसी घटना दोबारा नहीं हो।,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments