Uttar Pradesh

भारत में 2025 तक खत्म होगा टीबी पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा दावा- TB will end in India by 2025 PM Narendra Modi big claim

World TB Day in Varanasi: वाराणसी में विश्व टीबी दिवस के मौके पर आयोजित इंटरनेशनल सेमिनार वर्ल्ड टीबी समिट के दौरान पीएम मोदी ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि देश में टीबी मरीजों की संख्या में कमी आई है। वहीं, सीएम योगी ने प्रदेश स्तर पर किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी।

 

World TB Day Yogi Modi
वाराणसी: विश्व टीबी दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इंटरनेशनल सेमिनार वर्ल्ड टीबी समिट का आयोजन किया गया है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर टीबी उन्मूलन की दिशा में किए गए कार्य के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में टीबी के मरीजों की संख्या कम हो रही है। कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर को टीबी मुक्त अवार्ड से सम्मानित किया गया है। पीएम ने कहा कि मैं इस सफलता को प्राप्त करने वाले लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। भारत अब वर्ष 2025 तक टीबी को खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। टीबी को खत्म करने का ग्लोबल टार्गेट वर्ष 2030 है, लेकिन देश में वर्ष 2025 तक इस रोग को खत्म करने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है। पीएम ने कहा कि टीबी के खिलाफ लड़ाई में भारत ने एक बहुत बड़ा काम किया है, वो है पीपुल्स पार्टीसिपेशन यानी जन भागीदारी। हमने ‘टीबी मुक्त भारत’ के अभियान से जुड़ने के लिए देश के लोगों से ‘नि-क्षय मित्र’ बनने का आह्वान किया था। इस अभियान के बाद करीब-करीब 10 लाख टीबी मरीजों को देश के सामान्य नागरिकों ने अडोप्ट किया है, गोद लिया है।

‘यूपी के लोगों को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिबद्ध’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा है कि राज्य में 2 लाख 70 हजार टीबी मरीजों को सरकारी स्तर पर गोद लिया गया है, इसमें से 70 फीसदी मरीज आज रोगमुक्त होकर स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की मौजूदगी में वर्ल्ड टीबी डे के अवसर पर वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय सेमिनार वन वर्ल्ड टीबी समिट में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के टीबी रोगियों को पोषण सहायता के लिए प्रदेश सरकार की ओर से डीबीटी के माध्यम से अबतक 422 करोड़ का भुगतान किया गया है। हम यूपी की 25 करोड़ की आबादी को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

टीबी मुक्त भारत के संकल्प को करेंगे पूरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज हर क्षेत्र में समर्थ बनकर उभरा है। तीन दिवसीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वल्र्ड टीबी डे के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन काशी में करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया को हृदय से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा, स्टॉप टीबी कैंपेन की अधिशासी निदेशक डॉ लुशिका के उद्बोधन में ये सभी बातें बहुत अच्छे ढंग से प्रस्तुत हुई हैं। भारत अपने अमृत काल के प्रथम वर्ष में है, ऐसे में पीएम मोदी की अध्यक्षता में भारत को जी-20 का नेतृत्व हासिल हुआ है। देश 2025 तक प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। भारत की आबादी के सबसे बड़े राज्य यूपी में कभी देश के 21 फीसदी टीबी रोगी पाए जाते थे। विगत पांच वर्ष में यूपी में 16 लाख 90 हजार टीबी रोगियों को पोषण सहायता के माध्यम से 422 करोड़ का भुगतान डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है।

पीएम के मार्गदर्शन में हो रहा काम

सीएम योगी ने कहा कि पीएम आयुष्मान वेलनेस सेंटर में टीबी जांच पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आज पूरे प्रदेश में अलग अलग जनपदों में 80 हजार से अधिक किट युद्धस्तर पर वितरित करने की कार्रवाई चल रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व और उनके मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में बीते 6 साल में प्रत्येक योजनाओं को पूरी प्रतिबद्धता के साथ लागू किया गया है जो यूपी के 25 करोड़ की आबादी को स्वस्थ रखने के लिए के उद्देश्य से किया गया है। खासतौर पर संचारी रोग, जापानी और एक्यूट इन्सेफलाइटिस सिंड्रोम को यूपी में 96 प्रतिशत तक समाप्त करने में सफलता हासिल की गई है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button