ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,
लंगट सिंह कॉलेज में 74वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य आयोजन राजेंद्र स्मृति पार्क में हुआ. जहा प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश राय ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में प्रो. राय ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि भारत के लिए गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि गौरव और सम्मान है. उन्होंने मौजूद छात्रों से कहा हमें अपने भारत देश को एक सफल, विकसित और स्वच्छ देश बनाना है तब युवा पीढ़ी को आगे आना होगा. हमें अपने भारत देश की गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, ग्लोबल वार्मिंग, असमानता, जैसे चीजों को अच्छी तरह समझना होगा और इसका हल निकालने की दिशा में सार्थक पहल करना होगा तभी हम पुनः विश्व गुरु बनने का सपना पूरा कर सकते हैं. उन्होंने कहा की कॉलेज छात्रों के लिए उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्पित है तथा शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के प्रयास से काफी हद तक इसमें सफलता मिली है. इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बहुत विस्तृतिकरण और मेंटेनेंस के काम पूरे किए गए हैं तथा इस वर्ष कई नई परियोजनाओं के लिए कॉलेज प्रशासन के प्रयासों को संबंधित विभाग से सहमति मिली है. प्रो.राय ने महाविद्यालय परिसर में स्थित विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को नमन किया. मौके पर प्रो.विजय कुमार, प्रो.जयकांत सिंह, प्रो.पंकज कुमार, प्रो.पुष्पा कुमारी, प्रो.ओपी रमन, डॉ.ऋतुराज कुमार, प्रो.राजीव झा, डॉ.राजीव कुमार, डॉ.नवीन कुमार, डॉ.कुमार बलवंत, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ.इम्तियाज समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षेकेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे.