Wednesday, December 6, 2023
HomePradeshBiharबीआरएबीयू के कुलसचिव के प्रति जताया आभार

बीआरएबीयू के कुलसचिव के प्रति जताया आभार

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

छठ पूजा के अवसर पर दो महीने का अग्रिम वेतन भुगतान होने पर अतिथि प्राध्यापकों में हर्ष, बीआरएबीयू के कुलसचिव के प्रति जताया आभार

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में कार्यरत अतिथि प्राध्यापकों को दो महीने का अग्रिम वेतन मिलने पर ‘अतिथि प्राध्यापक संघ’ ने हर्ष व्यक्त किया है। कोषाध्यक्ष सह प्रवक्ता डॉ.गुंजन कुमार ने बताया कि विगत चार महीने से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण सभी अतिथि प्राध्यापक आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे थे। संघ के प्रयास पर राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय को निर्देशित किया कि आंतरिक स्रोत से सभी अतिथि प्राध्यापकों को दो महीने का अग्रिम भुगतान किया जाए। राज्य सरकार के अग्रिम भुगतान के पत्र के आलोक में कुलसचिव डॉ.संजय कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी अतिथि प्राध्यापकों को दो महीने का अग्रिम राशि भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुलसचिव के इस प्रयास पर अतिथि प्राध्यापक संघ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया है। कुलसचिव के प्रति आभार व्यक्त करने वालों में ‘अतिथि प्राध्यापक संघ’ के अध्यक्ष डॉ.ललित किशोर, महासचिव डॉ.राघव कुमार, सचिव डॉ.नितेश कुमार, डॉ.मणि भूषण, डॉ.रंजीत कुमार, डॉ.अफरोज, डॉ.बिरजू कुमार सिंह, डॉ.महेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ.दिगंबर झा, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ.शांतनु, डॉ.रवि भूषण, डॉ.विपिन कुमार, डॉ.नवीन कुमार, डॉ.चंद्रशेखर, डॉ.अविनाश कुमार मुख्य रूप से शामिल थें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments