ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,
उत्साहित बालिकाओं ने कहा “”शुक्रिया”*
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई,मुजफ्फरपुर एवं प्लान इंडिया के तत्वाधान में बाल गृह (बालक) सिकंदरपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में उदय कुमार झा,सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई ने प्रतिभागी बालिकाओं को अपना एक दिन का पदभार दिया साथ ही जिला बाल संरक्षण इकाई, के संरचना एवं कार्यप्रणाली का विस्तृत जानकारी दी। पदभार ग्रहण करने के बाद बालिकाएं अत्यंत ही उत्साहित और आत्मविश्वास से लबरेज दिखीं। साथ ही प्रशासन के इस अनूठी पहल को उन्होंने काफी सराहा भी और कहा कि ऐसे मौके हौसलों को उड़ान देते हैं।बालिकाओ ने समाज में लैंगिक भेद भाव, बालिकाओं के प्रति दुर्व्यवहार आदि समस्याओ को बड़े ही बेबाकी से रखा एवं अन्य बिंदुओं पर जिला बाल संरक्षण इकाई से अनुरोध किया कि जागरूकता के माध्यम से लैंगिक विषमता को कम किया जाए। बालिकाओ ने कार्यक्रम के दौरान यह भी बतलाया की बालिकाये किसी से कम नहीं है और मौका मिलने पर लड़को जैसा हर एक कार्य करने का जज्बा रखती हैं।बालिकाओ द्वारा बाल गृह का भ्रमण किया गया व बालकों को जीवन में आगे बढ़ने का उचित सुझाव दिया गया है । सहायक निदेशक का पदभार ग्रहण करने के बाद बालिकाये अत्यंत उत्साहित हुई और सभी को धन्यवाद कहा। कार्यक्रम में चंद्रदीप कुमार बाल संरक्षण पदाधिकारी,गुंजन कुमारी LPO, संगीता कुमारी परामर्शी, प्रियंका कुमारी आउटरीच वर्कर, संजीव कुमार प्लान इंडिया,सुभाष कुमार, गुंजेश कुमार, एवं उषा सिंह संजीव कुमार,आमोद कुमार एवं शिवानी कुमारी सदस्य बाल कल्याण समिति,गोपाल चौधरी अधीक्षक,पर्यवेक्षण गृह एवं अविनाश डे अधीक्षक,बाल गृह एवं 15 बालिकाए, कांटी,सिकंदरपुर,एवं चतुर्भुज स्थान से शामिल हुई।