देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रैदास जयंती
बलिया – देश भर में रविदास जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। वहीं जिले के बैरिया में रैदास जयंती पर संविधान के रचयिता का अनोखा दृश्य देखने को मिला।
बैरिया नगरपंचायत में कुछ अलग अंदाज में रविदास जंयती दिखाई दिया। मानो सचमुच संविधान के रचयिता ही आ गए हैं। ठेला पर खड़ा उंगली दिखाते हुए (अंबेडकर रूपी बच्चा ) के दृश्य को लोग निहारते रह गए ।बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पूरे जिले में रविदास जयंती मनाई गई। ऐसे में डॉ राजेंद्र प्रसाद संस्थापक / अध्यक्ष संत शिरोमणि रैदास मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट बैरिया ने बताया कि आज रविदास जयंती है पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उसी परिप्रेक्ष्य में हम लोग इस यूपी के अंतिम जिला और अंतिम तहसील बैरिया की धरती पर रैदास जयंती मना रहे हैं।
देश में एक चर्चा सुनकर दुख हो रहा है। जो शुद्र पर राजनीति हो रही है। जो उचित नही है, भारत वर्ष में हर जाति धर्म के लोग रहते हैं। जहां हमें गर्व होता है इस हिंदुस्तान में हम सभी हैं।राजनीतिक मुद्दा न बनाते हुए सब एक रहें। जिससे सद्भाव कायम रहे।