ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,
मुजफ्फरपुर में एक फ्रिज में ब्लास्ट हो जाने से ननद और भाभी जलकर मौत हो गई। घटना जिले के देवरिया थाना अंतर्गत डुमरी परमानंदपुर गांव का है। जहां शनिवार देर रात रामा दास के घर में शॉर्ट सर्किट होने के बाद अचानक फ्रिज में जोरदार धमाका हुआ। देखते ही देखते पूरे घर में आग लग गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मां की आंखों के सामने देखते ही देखते उसकी बेटी और बहू आग में जलकर खाक हो गई। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग में जलने से ननद-भाभी की मौके पर ही मौत हो गई थी। एक ही परिवार के दो लोगों की अचानक हुए इस हादसे में मौत होने से पूरे गांव में मातम पसर गया। घटना की सूचना मिलने के बाद देवरिया थानें की पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में घर में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया। हादसे की शिकार हुई महिला रीता की शादी तीन महीने पहले ही नीरज कुमार के साथ हुई थी। घटना के समय उसके पति बाहर गए हुए हैं. ग्रामीणों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोगों की नींद खुल गई। सरैया के एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि देवरिया थाना क्षेत्र में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। इस घटना में फ्रिज भी ब्लास्ट हुआ है, जिसमें एक महिला और एक लड़की की जान चली गई है। दोनों का शरीर पूरा जल चुका था. जिसकी वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो सका. मामले की जांच की जा रही हैं.