ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,
जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हुई “फसल अवशेष प्रबंधन” हेतु जिला स्तरीय “अंतर विभागीय कार्य समूह” की बैठक
फसल अवशेष प्रबंधन हेतु जिला स्तरीय अंतर विभागीय कार्य समूह की बैठक मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि जिले में इस प्रकार के कोई भी मामला प्रचलन में नहीं है। विभाग द्वारा सेटेलाइट से मॉनिटरिंग किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिक्षा विभाग के द्वारा विभिन्न विद्यालयों में चलाए जा रहे हैं चेतना सत्र में बच्चों के बीच इसके दुरुपयोग और नहीं जलाने पर फायदे को बताएं, इसके अतिरिक्त जीविका दीदी भी अपने चौपाल में इस बात की परिचर्चा करेंगे टैक्स के माध्यम से किसानों के बीच इस हेतु जागरूकता का अलख जगाएं। जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालम ने कहा कि सरकार फसल अवशेष को न जलाने को लेकर कई स्तर पर कार्यक्रम कर रही है। सरकार के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्तर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि फसल अवशेष जलाने पर कार्रवाई करते हुए किसान का निबंधन रद्द करने का निर्देश है। इसके अतिरिक्त उस किसान भाई से धान अधिप्राप्ति नहीं किया जाएगा साथ ही प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्रवाई भी करने को कहा गया है। जिला स्तर पर टास्क फोर्स की भी बैठक हुई। इस बार डीजल अनुदान के लिए प्राप्त आवेदनों में अभी भी 1000 से अधिक आवेदन लंबित है. औराई में सबसे अधिक आवेदन लंबित होने पर औराई के प्रखंड कृषि पदाधिकारी का वेतन स्थगन के साथ स्पष्टीकरण पृच्छा की गई है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में अ-पात्र लाभुकों से राशि वसूली की जा रही है। 13000 से अधिक आयकरदाता किसानों ने भी इसका लाभ उठाया था, जिसे नोटिस देकर वसूली की राशि समायोजन किया जा रहा है। सभी को नोटिस देकर तामिला करने का निर्देश दिया. कई किसानों का केवाईसी लंबित रहने पर प्रखंडों के संबंधित कृषि पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पृच्छा किया गया। इसके अतिरिक्त मत्स्य पदाधिकारी ने भी अपनी योजनाओं की जब संबंध में जानकारी दी जिला पदाधिकारी ने अलंकारी योजना और मोती संवर्धन फार्मिंग को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया.