ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,
ग्रामीण टोला सम्पर्क निश्चय योजना सहित मुजफ्फरपुर जिले में चल रहे विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट की प्रगति की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
मुजफ्फरपुर जिले में विभिन्न प्रकार के चल रहे प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उप-विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। ग्रामीण टोला सम्पर्क निश्चय योजना के अन्तर्गत मीनापुर, मुरौल एवं मुशहरी में सड़क निर्माण हेतु भू-अर्जन की कार्रवाई की जा रही है। भू-अर्जन की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया की ग्रामीण जर्जर सड़के को ठीक करने के लिए निविदा की कार्रवाई की जा रही है। कार्यपालक अभियंता बुडको द्वारा बताया गया की सिकन्दरपुर और मनिका में बांध से होकर नाला बनना था, जिसके लिए बाढ़ नियंत्रण विभाग से एनओसी प्राप्त करना था, जो अबतक नहीं मिला। इस बाबत जिलाधिकारी द्वारा एनओसी जल्द प्राप्त कर कार्य करने का निदेश दिया गया। उन्होंने यह भी बताया की खबड़ा शिव मंदिर से लेकर फरदो नाला तक एसटीपी बनना था। सतत् लीज पर जमीन नहीं मिलने के कारण भू-अर्जन के लिए जमीन चिन्हित करने का निदेश दिया गया। मुजफ्फरपुर मोतिहारी के बीच148 किलोमीटर में गैस पाइप लाइन बिछाने की कार्रवाई की जा रही है। बरौनी से मुजफ्फरपुर के बीच भी130 किलोमीटर में गैस पाइप लाइन बिछाया जाना है। इसके लिए जिला स्तर पर अनापत्ति प्रमाण-पत्र मिलना शेष है।