नीमच/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 9 नवंबर को नीमच आ रहे हैं। श्री मोदी नीमच विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह परिहार के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। नीमच हवाई पट्टी पर दोपहर 2 बजे होने वाली आमसभा को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। विधानसभा चुनाव के नीमच जिला संयोजक महेंद्र भटनागर ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी उदयपुर में सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 2 बजे नीमच में आमसभा को संबोधित करेंगे। नीमच के मंच से प्रधानमंत्री श्री मोदी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनता का समर्थन जुटाएंगे। सभा को लेकर व्यापक पैमाने पर तैयारियाँ की गयी है। श्री भटनागर ने जिले के आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा को सफल बनाएं।
Recent Comments
Hello world!
on