Thursday, November 30, 2023
HomePradeshUttar Pradeshप्रदेष में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स करेंगे हड़ताल

प्रदेष में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स करेंगे हड़ताल

लोक निर्माण विभाग के प्रदेष में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स करेंगे हड़ताल
विभाग में चल रहे संवेदनषील गड्ढ़ामुक्ति, विषेश मरम्मत, नवीनीकरण एवं नवनिर्माण के कार्य होंगे प्रभावित।
लोक निर्माण विभाग बलिया परिसर में आतंक का पर्याय बने हिस्ट्रीषीटर अपराधी के विरूद्ध कार्यवाही न किये
जाने से आक्रोषित हैं डिप्लोमा इंजीनियर्स।
विगत 15 दिन से आंदोलन कर रहे बलिया जनपद के अभियन्ता एवं अन्य कर्मचारी।
लोक निर्माण विभाग उ0प्र0 के प्रदेष भर में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स जूनियर इंजीनियर एवं सहायक अभियन्ता द्वारा कार्य बहिश्कार एवं हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। लोक निर्माण विभाग बलिया परिसर में आतंक का पर्याय बने हिस्ट्रीषीटर अपराधी, जो विगत 5, 6 वर्शो से लगातार अधिषासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं अन्य कार्मिकों के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट एवं षासकीय कार्य में व्यवधान डालते हुए लोक निर्माण विभाग परिसर में भय का माहौल व्याप्त किये हुए है, के विरूद्ध जिला/पुलिस प्रषासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है। परिणामस्वरूप जनपद बलिया के समस्त अवर अभियंता एंव कार्मिक विगत 15 दिनों से विरोध प्रदर्षन कर रहे हैं। जनपद बलिया के अन्य संगठनों यथा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिशद एवं राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में विभिन्न संगठन जैसे मिनिस्टीरियल एसोसिएषन, चालक संघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, संयुक्त मोर्चा स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका कर्मचारी संघ, श्रमिक संघ, महाविद्यालय षिक्षणेत्तर संघ, पोस्ट आफिस संघ, कृशि विभाग, बेसिक हेल्थ केयर संघ, लेखपाल संघ, आंगनबाड़ी संघ एवं सफाई कर्मचारी संघ इत्यादि के पदाधिकारी एवं कर्मचारी विरोध प्रदर्षन में सहभागिता कर रहे हैं। उसके बावजूद भी उक्त घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के विरूद्ध अब तक कोई कार्यवाही नही की गयी है।
इसी प्रकार प्रदेष के कतिपय अधिषासी अभियन्ताओं द्वारा तानाषाही रवैया अपनाते हुए खण्ड के अवर अभियंता, तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार/अमर्यादित आचरण का प्रदर्षन किया जा रहा है। यहॉ तक कि अधिषासी अभियंता के दुर्व्यवहार एवं अमर्यादित आचरण से क्षुब्ध होकर खण्ड में तैनात समस्त कार्मिकों में आक्रोष है। ऐसे अधिषासी अभियंता के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने एवं खण्ड से हटाने हेतु संघ द्वारा पत्रों के माध्यम से अनुरोध किया गया था, परन्तु उनके विरूद्ध अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है। जनपद लखीमपुर में अधिषासी अभियन्ता के विरूद्ध डिप्लोमा इंजीनियर्स एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्षन जारी है।
उक्त घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में केन्द्रीय कार्यकारिणी की उच्चाधिकार समिति में वृहद विचार-विमर्ष के उपरान्त मॉग पत्र प्रस्तुत कर संघर्श कार्यक्रम प्रस्तावित करते हुए संघर्श नोटिस प्रेशित किया गया था। संघ द्वारा प्रेशित संघर्श नोटिस पर कार्यवाही न होने पर संघ द्वारा दिनांक-23.11.2023 को प्रदेष के सभी मण्डल मुख्यालय पर धरना प्रदर्षन किये जाने, दिनांक-01.12.2023 को प्रदेष मुख्यालय पर प्रदेष स्तरीय धरना/घेराव किये जाने एवं तद्दिनांक तक कार्यवाही न होने पर दिनांक-01.12.2023 से कार्य बहिश्कार/हड़ताल घोशित किये जाने का निर्णय लिया गया है। संघ द्वारा विभाग को प्रेशित संघर्श नोटिस के माध्यम से अवगत कराया गया है कि संघर्श कार्यक्रम से वर्तमान में विभाग में चल रहे गड्ढ़ामुक्ति, विषेश मरम्मत, नवीनीकरण, सामान्य मरम्मत एवं नवनिर्माण के संवेदनषील कार्य प्रभावित होने की जिम्मेदारी विभाग की होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments