पंजाब कैबिनेट का बड़ा फैसला, लाल डोरे के घरों के लिए 'मेरा घर, मेरे नाम' स्कीम आयी


Charanjit Singh Channi, Punjab Chief Minister
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मोहर लगाई गई। पंजाब कैबिनेट ने सोमवार को लाल डोरे के घरों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। गांवों और शहरों में आने वाले लाल डोरे के घरों को वहां रह रहे लोगों के नाम किया जाएगा। ‘मेरा घर, मेरे नाम’ स्कीम के तहत लाल डोरे में रह रहे पंजाब के लोगों को फायदा होगा। पंजाब के NRI की प्रॉपर्टी पर कब्जा रोकने और प्रॉपर्टी NRI के नाम ही रहे इसे लेकर जल्द ही पंजाब सरकार एक्ट लाएगी।
बता दें कि, लाल लकीर के अंदर रजिस्ट्री नहीं होती है, इसलिए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ‘मेरा घर, मेरे नाम’ स्कीम लेकर आए हैं। अब इस जमीन की रजिस्ट्री होगी, 15 दिन आपत्ति दर्ज कराने का समय होगा। साथ ही पंजाब सरकार आने वाले समय में NRI की प्रॉपर्टी के लिए बिल लेकर आ रही है। NRI की प्रापर्टी के रिकार्ड में चढ़ जाएगा कि यह प्रॉपर्टी एनआरआइ की है।