Saturday, December 2, 2023
HomePradeshUttar Pradeshन्यायाधीशों व अन्य प्रख्यात हस्तियों के सम्मान में आयोजित हुआ ‘स्वागत...

न्यायाधीशों व अन्य प्रख्यात हस्तियों के सम्मान में आयोजित हुआ ‘स्वागत समारोह’

61 देशों से पधारे मुख्य न्यायाधीशों,

लखनऊ,   सिटी मोन्टेसरी स्कूल के आमन्त्रण पर ‘24वें अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश
सम्मेलन’ में प्रतिभाग हेतु 61 देशों से पधारे 250 से अधिक मुख्य न्यायाधीशों, न्यायाधीशों व अन्य
प्रख्यात हस्तियों का ‘स्वागत समारोह’ आज सायं सी.एम.एस. कानपुर रोड परिसर में सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि श्री मैरी सिरिल एडी बोइसेज़ोन, उप-राष्ट्रपति, मॉरीशस एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुषमा
खरकवाल, महापौर, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर ‘स्वागत समारोह’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री बोइसेज़ोन ने कहा कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने बच्चों के अधिकारों को
लेकर जो आवाज बुलन्द की है, वह प्रशंसनीय है। भावी पीढ़ी के हित में सभी देशों को मिलजुलकर कार्य
करना चाहिए। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने गणमान्य अतिथियों के सम्मान में शिक्षात्मक-
साँस्कृतिक कार्यक्रमों प्रदर्शित कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
स्वागत समारोह की विशिष्ट अतिथि एवं लखनऊ की मेयर श्रीमती सुषमा खरकवाल ने अपने
संबोधन में कहा कि बच्चे हमारा भविष्य हैं और उनका हित हमारे लिए सर्वोपरि होना चाहिए। इस अवसर
पर श्रीमती खरकवाल ने मोजाम्बिक के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री एडेलिनो मैनुअल मुचांगा को
‘लखनऊ शहर की चाबी’ भेंटकर सम्मानित किया जबकि लेसोथो के पूर्व प्रधानमंत्री डा. पकालिथा बी.
मोसिसिली को ‘महात्मा गाँधी अवार्ड फॉर वर्ल्ड यूनिटी’ से सम्मानित किया गया।सी.एम.एस. संस्थापक
व अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन के संयोजक डा. जगदीश गाँधी ने सभी गणमान्य अतिथियों
का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन किया। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने भी न्यायविदों व
कानूनविदों का स्वागत किया।
इस अवसर पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में मुख्य न्यायाधीशों, न्यायाधीशों व अन्य प्रख्यात
हस्तियों ने विश्व के दो अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य हेतु सी.एम.एस. की इस ऐतिहासिक पहल की
भरपूर सराहना की। प्रेस कान्फ्रेन्स में इस्वातिनी के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति
श्री मूसा कथबर्ट भेकी मफलाला, बोत्सवाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री टेरेंस रन्नोवेन,
साउथ सूडान के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री चान रीक मदुत, मॉरीशस की मुख्य न्यायाधीश
न्यायमूर्ति सुश्री बीबी रेहाना मुंगली-गुलबुल व कई अन्य न्यायविदों व कानूनविदों ने अपने विचार व्यक्त
किये।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस ऐतिहासिक
सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन कल 4 नवम्बर, शनिवार को प्रातः 9.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड
ऑडिटोरियम में होगा। उद्घाटन समारोह से पूर्व सी.एम.एस. छात्र कानपुर रोड स्थित पुरानी चुंगी से
सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम तक ‘वर्ल्ड यूनिटी मार्च’ निकालेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments