लखनऊ:
उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन/स्थापना विषयक प्रदेश शासन के नगर विकास विभाग की अधिसूचना संख्या-4032/9-1-2022-06निर्वा
इस सम्बन्ध में आज प्रमुख सचिव नगर विकास श्री अमृत अभिजात द्वारा अधिसूचना निर्गत की गई है। अधिसूचना के अनुसार श्री चोब सिंह वर्मा सेवानिवृत्त आई0ए0एस0, श्री महेन्द्र कुमार सेवानिवृत्त आई0ए0एस0, श्री संतोष कुमार विश्वकर्मा भूतपूर्व अपर विधि परामर्शी तथा श्री बृजेश कुमार सोनी पूर्व अपर विधि परामर्शी एवं अ0 जिला जज को आयोग का सदस्य नामित किया गया है।
अधिसूचना के अनुसार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति पदधारण की तिथि से 06 माह की अवधि के लिए की गई है। अध्यक्ष एवं सदस्यों के मानदेय, भत्तों एवं अन्य सुविधाओं के सम्बन्ध में पृथक से आदेश निर्गत किए जाएंगे।