नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान हेतु जिलाधिकारी ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,
नेहरू युवा केंद्र संगठन,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान की तैयारी हेतु जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में मुजफ्फरपुर समाहरणालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप-विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी,सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम,जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, जिला खेल पदाधिकारी, सिविल सर्जन,जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, प्रतिनिधि स्काउट गाइड, प्रतिनिधि रेड क्रॉस, प्रतिनिधि आईसीडीएस एवं समन्वयक,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के साथ कमेटी के मेंबर उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शिक्षा विभाग, जीविका, आईसीडीएस,एनएसएस, स्काउट गाइड, एनसीसी के माध्यम से उक्त कार्यक्रम को गति देनी है, साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि विशेष अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक प्लास्टिक कचरा संग्रहण एवं उसका निपटान किया जाए।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को विशेषकर आईसीडीएस, शिक्षा विभाग एवं जीविका को निर्देशित किया कि वे अपने- अपने स्तर से गांव में स्वच्छता कार्यक्रम को पूरी मुस्तैदी के साथ मूर्त रूप दे। उन्होंने निर्देश दिया कि इस हेतु संबंधित विभाग किसी खास दिन अपने आंगनवाड़ी केंद्रों,अपने पोषक क्षेत्रों और विद्यालयों में तथा विद्यालयों के आस-पास के क्षेत्रों में प्लास्टिक कचरा का उठाव कर एक जगह एकत्रित करें। एकत्रित कचरे को डिस्पोजल करने की दिशा में स्वच्छता ग्राहियों के द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने निर्देश दिया कि गांव के साथ-साथ नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न सार्वजनिक एवं महत्वपूर्ण स्थलों को चिन्हित करते हुए साफ सफाई के कार्यों को गति दी जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि स्वच्छाग्रही एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ग्रामीण स्तर पर समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने की दिशा कार्य करना सुनिश्चित करें। इसके पूर्व नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर के जिला युवा पदाधिकारी रश्मि सिंह ने एक माह तक चलने वाली क्लीन इंडिया अभियान की विस्तृत जानकारी दीं। उन्होंने कहा कि इस दौरान ग्रामीण और शहरी इलाकों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों को गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग निस्तारण करने को लेकर प्रेरित किया जाएगा। जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह ने बताया की यह कार्यक्रम जन-भागीदारी से जन-आंदोलन के साथ-साथ स्वयं सेवा की भावना को जगा कर स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु है। स्वच्छ भारत कार्यक्रम देश के कुल 744 जिलों में चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रत्येक जिले के प्रत्येक गांव से 30 किलो प्लास्टिक कचरा/ संग्रहण एवं निपटान किया जाना है । इसके अलावा स्वच्छ भारत कार्यक्रम में गांव का सौंदर्यीकरण एवं पारंपरिक जल स्रोतों की साफ-सफाई भी सम्मिलित है।इस अभियान में समाज के सभी वर्गों, पंचायती राज संस्थाओं और गैर-सरकारी संगठनों सहित सरकारी संगठनों को अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ और कचरा मुक्त रखने के लिए नागरिकों में जागरूकता लाने हेतु शामिल करना है।