ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,
समन्वय, सहयोग और निष्पक्षता के साथ संतुलित ढंग से मीडिया समाचार लेखन और प्रसारण का कार्य करती है- प्रणव कुमार, जिलाधिकारी
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार, उप-विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, उप-निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि समन्वय, सहयोग और निष्पक्षता के साथ संतुलित ढंग से मीडिया समाचार लेखन और प्रसारण का कार्य करती है जिससे समाज और प्रशासन प्रगति की राह पर चल पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया निश्चित तौर पर बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है जिसकी प्रशंसा लाजमी है। चुनौतियों के साथ मीडिया प्रशासन के सहयोग में हमेशा तत्पर रहती है। उप-विकास आयुक्त श्री द्विवेदी ने भी मीडिया को उनके पावन इतिहास से जोड़ते हुए रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मीडिया आज बड़े फलक पर हमारे सामने है और इस मायने से उनकी जिम्मेदारी और भी बडी हो जाती है। अपर समाहर्ता डॉ.अजय कुमार ने भी प्रेस दिवस के अवसर पर मीडिया को शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर उप-निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने कहा की भारत में निर्भीक पत्रकारिता व स्वतंत्र जिम्मेदार उपस्थिति के उपलक्ष्य में देश भर में 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कार्यक्रम का विषय प्रवेश करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह कार्यक्रम और दिवस में प्रेस की महत्ता को याद दिलाती है। उन्होंने सभी मीडिया के प्लेटफार्म को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर दर्जनों मीडिया कर्मियों ने भी विचार व्यक्त किये. मंच का बखूबी शेरो शायरी अंदाज में जिला लेखा पदाधिकारी वैसुर रहमान अंसारी ने सफलतापूर्वक संचालन किया. इस अवसर पर मीडिया कर्मियों के आग्रह पर जिला पदाधिकारी ने प्रत्येक माह विभागीय स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की व्यवस्था करने का निर्देश जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को दिया.