Monday, September 25, 2023
HomePradeshBiharनदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने को लेकर एकल प्रयोग प्लास्टिक...

नदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने को लेकर एकल प्रयोग प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध

नदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने को लेकर एकल प्रयोग प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध को कड़ाई से लागु करनें हेतु  अभियान चलाकर नियमित छापेमारी करने का निदेश

ध्रुव कुमार सिंहमुजफ्फरपुरबिहार 

नदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने को लेकर जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी। बैठक में वन पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, सामान्य शाखा प्रभारी प्रिति कुमारी, सिविल सर्जन डॉ.उमेश चन्द्र शर्मा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार आदि उपस्थित थें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुजफ्फरपुर नगर निगम के सिटी मैनेजर को एकल प्रयोग प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध को लेकर नियमित रूप से अभियान चलाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने जुर्माने के साथ प्लास्टिक जब्ती करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सिविल सर्जन को निजी नर्सिंग होम एवं हॉस्पिटल द्वारा बायोमेडिकल कचरे के निस्तारण में प्रोटोकॉल पालन कराने का निर्देश दिया। बायो मेडिकल कचरे को यत्र-तत्र डिस्पोजल करने से पर्यावरण एवं नदी प्रदूषण काफी तेजी से होता है। उन्होंने कहा की नदी किनारे बैनर, बाॅल पेटिंग कर जागरूकता कार्यक्रम चलायें। नदी के उपयोगिता एवं महत्व के संबंध में दीवारों पर पेंटिंग करायें। नदी किनारे स्थायी रूप से या बड़े-बड़े डस्टबीन रखने का भी निदेश नगर निगम को दिया गया, जिससे की नदियों की स्वच्छता बनी रहे। अखाड़ाघाट, सीढ़ी घाट में इसे अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा गया। जीविका टीम को भी जागरूकता गतिविधि चलाने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा की जीवन नदी जीवन दायिनी है। इसके स्वच्छता, निर्मलता बनाये रखने, नदी पानी को गंदा न करें। वन प्रबंधक पदाधिकारी रेवती रमण ने कहा की वेटलैंड भूमि का चयन किया गया है। मणिका मन, कोठिया शरीफ मन एवं वनयारराही मन को वेटलैंड भूमि अधिसूचित किया जाना है। इसके लिए आवश्यक अभिलेख एवं डाटा संबंधित अंचल अधिकारी से प्राप्त करना है। जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने ने मुशहरी अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर अभिलेख एवं आवश्यक डेटा प्राप्त करने का निर्देश दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments