Saturday, March 25, 2023
HomeIndiaदेश में 215 दिन में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे...

देश में 215 दिन में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे कम, 246 लोगों की मौत

देश में 215 दिन में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे कम, 246 लोगों की मौत - India TV Hindi
Image Source : PTI
देश में 215 दिन में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे कम, 246 लोगों की मौत 

नयी दिल्ली: देश में एक दिन में कोविड-19 के 18,987 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर बृहस्पतिवार को 3,40,20,730 हो गई। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.07 प्रतिशत हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 246 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,51,435 हो गई। देश में लगातार 20 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 109 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। 

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 2,06,586 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.61 प्रतिशत है। देश में 215 दिन में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 1067 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.07 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 58,76,64,525 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 13,01,083 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। अभी तक कुल 3,33,62,709 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि वैश्विक महामारी से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 1.46 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.44 प्रतिशत है। 

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 96.82 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 246 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 123 लोग और केरल के 49 लोग थे। देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,51,435 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,39,670 लोग, कर्नाटक के 37,916 लोग, तमिलनाडु के 35,833 लोग, केरल के 26,571 लोग, दिल्ली के 25,089 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,897 लोग और पश्चिम बंगाल के 18,935 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। (भाषा)




Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments