Thursday, March 30, 2023
HomeIndiaदेश में फिर आएगी कोरोना महामारी की लहर? 129 दिन बाद एकसाथ...

देश में फिर आएगी कोरोना महामारी की लहर? 129 दिन बाद एकसाथ आए इतने ज्यादा मामले

covid cases- India TV Hindi
Image Source : PTI
भारत में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण का खतरा।

नई दिल्ली: भारत में अभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। आज इसके मामलों में अचानक तेज उछाल देखने को मिला है। देश में 129 दिन बाद एक दिन में कोविड-19 के 1,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,915 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटे के भीतर संक्रमण के कुल 1,071 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि तीन और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,802 हो गई।

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की एंट्री


वहीं, आपको बता दें कि भारत में कोरोना मामलों में ताजा उछाल के पीछे कोविड-19 का नया सब वेरिएंट XBB.1.16 हो सकता है। दुनिया भर में कोरोना के वेरिएंट्स पर नजर रखने वाले इंटरनेशनल और भारतीय वैज्ञानिकों ने इसकी आशंका जाहिर की है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस सब वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले भारत से आए हैं। भारत में अब तक कोविड के नए सब वेरिएंट XBB.1.16 के 48 मामले सामने आए हैं। इसके बाद ब्रुनेई (22), अमेरिका (15) और सिंगापुर (14) का स्थान है।

राजस्थान, महाराष्ट्र में एक-एक मरीज की मौत
देश में कोरोना वायरस से राजस्थान और महाराष्ट्र में एक-एक मरीज की मौत हुई। वहीं, केरल में कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करते हुए एक मामला जोड़ा गया है। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,95,420 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.8 प्रतिशत दर्ज की गई है।

अभी तक 220.64 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,58,703 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। वेबसाइट के मुताबिक, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

Latest India News




Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments