Thursday, November 30, 2023
HomePradeshBiharदुर्गा प्रसाद चौधरी की 36वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

दुर्गा प्रसाद चौधरी की 36वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,  

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक दुर्गा प्रसाद चौधरी की 36वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित  

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक दुर्गा प्रसाद चौधरी की 36वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने मुजफ्फरपुर समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि हाल ही उन्होंने दुर्गा प्रसाद चैधरी राजकीय जिला विज्ञान केन्द्र जो जुब्बा सहनी पार्क में अवस्थित है, तीनों तल पर विज्ञान केंद्र के 60 नए मॉडल लगाने एवं भवन का सौन्दर्यीकरण कर इसे उपयोगी आकर्षक बनाया जाएगा, इसके लिए विज्ञान प्राविधिक एवं तकनीकी विभाग को अपनी अनुशंसा भेज रहे हैं, जिससे यह विज्ञान केन्द्र भव्य एवं छात्र-छात्राओं, विज्ञान प्रेमियों एवं जन साधारण के लिए आकर्षण का केंद्र, विज्ञान केंद्र हो यह दुर्गा प्रसाद चैधरी के प्रति जिला प्रशासन की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद चैधरी राजकीय जिला विज्ञान केन्द्र संचालन समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य अशोक भारती ने अपने पिता के वैज्ञानिक उपलब्धियों की विस्तारपूर्वक जिलाधिकारी श्री कुमार को जानकारी दी। दुर्गा प्रसाद चौधरी वैज्ञानिक अनुसाधान संस्थान के प्रतिनिधि अनिल कुमार श्रीवास्तव ने साहु पोखर स्थिति मच्छरों के उन्मूलन के लिए बंद पड़े वाटर फोर्स साइंस स्टेशन को पुनः संचालित किये जाने की आवश्यकता बतायी।  इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जी.एन भट्ट ने कहा कि स्व.चौधरी  राष्ट्रीय धरोहर थे, जिन्होने देश ही नहीं विदेशों तक मुजफ्फरपुर का नाम रौशन किया था, उनकी उपलब्धियों से सम्पूर्ण मुजफ्फरपुर के नागरिक भली भांति परिचित है। धन्यवाद ज्ञापन जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments