India
दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर यातायात बाधित, मालगाड़ी के आधा दर्ज़न डिब्बे पलटे


दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर यातायात बाधित, मालगाड़ी के आधा दर्ज़न डिब्बे पलटे
नई दिल्ली: दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर भाऊपुर व अंबियापुर स्टेशन के बीच पटरी पर मालगाड़ी के आधा दर्ज़न डिब्बे पलट गए जिसकी वजह से इस रूट पर रेल यातायात बाधित हो गया है। फिलहाल इस मार्ग को चालू करने की पूरी कवायद रेलवे की तरफ से की जा रही है। रेल ट्रैक पर पलटी मालगाड़ी को ट्रैक से हटाकर उसे दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। इस घटना के बाद से दिल्ली से हावड़ा के बीच की ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रोक दी गई है। ट्रेनों का संचालन ठप होने से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।