ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,
डॉ.संजय कुमार बनें बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव, राजभवन के निर्देश पर किया पदग्रहण
कुलाधिपति सह राज्यपाल के निर्देश पर उनके प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू के पत्रांक BSU (Registrar)27/2017-815/GS(I), दिनांक-05/06/2023 के आलोक में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलसचिव के पद पर डॉ.संजय कुमार ने योगदान दिया. डॉ.संजय विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है और पूर्व में इसी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक भी रह चुके है. निवर्तमान कुलसचिव डॉ.रामकृष्ण ठाकुर से पदभार ग्रहण करने के बाद विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों ने माला पहनाकर और बुके देकर नवनियुक्त कुलसचिव डॉ.संजय को बधाई दी. नवनियुक्त कुलसचिव को बधाई देने वालों में कुलानुशासक डॉ.अजीत कुमार, सीसीडीसी डॉ.अमिता शर्मा, पूर्व कुलानुशासक डॉ.राकेश कुमार सिंह, डॉ.एन.एन मिश्रा, डॉ.ऋतुराज, डॉ.अमितेश कुमार, विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के सचिव कुमार गौरव, विकास मिश्रा, दीपेन्द्र भारद्वाज, संजीव कुमार सिंह, राजीव कुमार, नरेंद्र कुमार सिंह, इग्नू के संजय कुमार, बिहार दलित महादलित बुद्धिजीवी संघ के अध्यक्ष डॉ.अनिल धवन, बिहार कॉमर्स एसोसिएशन के डॉ.चंद्रकांत सिंह, डॉ.विनोद कुमार दत्ता, डॉ.अजय कुमार, डॉ.विनोद कुमार, डॉ.संतोष नारायण पाण्डेय, डॉ.निशिकांत पाठक, डॉ.फिरोज, डॉ.धर्मेन्द्र कुमार सिंह, डॉ.रविन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ.कमलेश कुमार, डॉ.पंकज पुरषोत्तम, अतिथि प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ.ललित किशोर, महासचिव डॉ.राघव कुमार और डॉ.रंजीत कुमार मुख्य रूप से शामिल थे.