Tuesday, October 3, 2023
HomeIndiaझूलेलाल  चालीसवां पाठ का शुभारंभ.....

झूलेलाल  चालीसवां पाठ का शुभारंभ…..

नीमच   इंटरनेशनल सिंधी संगठन द्वारा चालिया स्थापना के अवसर पर सिंधी समाज के आराध्य देव झूलेलाल चालीसा  पाठ   बैहराना साहिब पर्व सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ भागेश्वर मंदिर में समाज जनों द्वारा मनाया गया। प्राप्त जानकारी के समाज जनों एवं समाज के बच्चों में सनातन संस्कृति  के धार्मिक संस्कार की जागृति के उद्देश्य से चालिसा पाठ का  पर्व समाज जनों द्वारा घर-घर पर में 40 दिनों तक बहराना साहेब के भजन कीर्तन के साथ मनाया जाएगा ।कार्यक्रम का शुभारंभ 16 जुलाई को शाम 5:30 कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का विश्राम रात्रि 9 बजे हुआ। आयोजन 16 जुलाई से 25 अगस्त तक 40 दिन तक आयोजित किया जाएगा।भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर महाआरती के साथ किया गया।इंटर नेशनल सिँधी समाज संगठन द्वारा चालिया स्थापना के अवसर पर  झूलेलाल चालीसा अष्टक पूज्य बहराणा साहेब कर महाआरती का आयोजन कर धूमधाम से मनाया गया इसमें समाज के गणमान्य समाज जन उपस्थित थे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार , नारायण दास होतवाणी,  साथ ही महिला टीम की अध्यक्ष दिव्या लालवानी, सचिव कोमल भगवानी, संरक्षक लाजवंती आंदनी ,मेन्स टीम के अध्यक्ष अनिल चावला सचिव दिलीप लालवानी,सतीश  अंदानी,रमेश केवलानी नारी सेठ, अनिल चावला,रमेश केवलानी, चंद्रप्रकाश मोमू लालवानी, गजेंद्र चावला सोनू लालवानी ,चीफ एडवाइज़र पूनम रोहिड़ा ,
मीडिया प्रभारी करीना भाग्यवानी ,उपाध्यक्ष वर्षा लालवानी ,सहसचिव पायल लालवानी  ,एक्टिव पर्सन महक चावला,  एडवाइस काजल दामेचा , कशिश अंदानी,  देवी होतवानी ,कंचन चावला, पूनम टेकचंदानी, भारती मंगवानी ,जिया रामचंदानी ,आराध्या वेलफ़ेयर सोसाइटी संयोजिका एडवोकेट मीनू लालवांनी,सेंट्रल सिँधी समाज अध्य्क्ष पिंकी तलरेजा,  अरुणा तलरेजा ,सिँधी सोशल ग्रुप अध्यक्ष सपना लालवानी, सिन्धु सेना ,अध्यक्ष लक्षमी प्रेमाणि ,विश्व सिन्धी सेवा संगम अध्यक्ष रेशमा टिलवानी  ,हेमा आसनानी उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments