Thursday, March 30, 2023
HomeIndiaझारखंड में H3N2 का पहला मामला आया सामने, आइसोलेशन में रखी गई...

झारखंड में H3N2 का पहला मामला आया सामने, आइसोलेशन में रखी गई महिला

Jharkhand News First case of H3N2 came to the fore in Jharkhand woman kept in isolation- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
झारखंड में H3N2 का पहला मामला आया सामने

झारखंड में H3N2 इन्फ्लूएंजा के पहले मामले के साथ ही कोविड-19 के पांच नये मामले भी सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 68 वर्ष की एक महिला को सर्दी और बुखार की शिकायत के बाद जमशेदपुर स्थित टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि शनिवार को जांच में वह H3N2 इफ्लूएंजा से संक्रमित पाई गई। पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी ने रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला को पृथक वार्ड में रखा गया है और उसकी निगरानी की जा रही है। 

5 नए मामलों की पुष्टि

उन्होंने बताया कि महिला ने पूर्व में कोई यात्रा नहीं की है। वहीं, शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद कुल उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,42,589 हो गयी है। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 926 नमूनों की जांच की गई है। वहीं, चिकित्सकों के एक वर्ग ने दावा किया कि कोविड की जांच बढ़ाने पर नये मामलों की संख्या बढ़ सकती है। 

कोरोना और H3N2 का प्रकोप

बता दें कि इससे पहले देश के अलग अलग कई राज्यों में H3N2 के मामले देखने को मिल चुके हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में बीते कुछ दिनों में एच3एन2 वायरस के संक्रमण से कई लोगों की मौत हो चुकी है। एक तरफ जहां एच3एन2 संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस संक्रमण के भी मामले बढ़ते दिख रहे हैं। बीते कई महीनों बाद अब 800 कोरोना के मामलों की पुष्टि की गई थी। वहीं इस कारण एक्टिव मामलों की भी संख्या बढ़ी है। इस कारण 6 राज्यों में भी अलर्ट जारी किया गया था।

(इनपुट-भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन




Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments