Thursday, November 30, 2023
HomePradeshBiharजिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन

जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया विधिवत उद्घाटन

कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर के द्वारा लंगट सिंह महाविद्यालय के खेल प्रांगण में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के द्वारा किया गया। जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने अपने उद्घाटन भाषण में प्रतिभागियों से कहा कि खेल आपसी समन्वय टीम भावना सहयोग और तनाव मुक्त रहने का सशक्त जरिया है। जैसा की कबड्डी, फुटबॉल जैसे खेल का आयोजन विशेष तौर पर ऐसी भावना को निर्मित करती है। उन्होंने मुजफ्फरपुर जिले में खेल के प्रति अपने और प्रशासन की सकारात्मक पहल को भी गिनाया उन्होंने कहा कि इनडोर स्टेडियम खेल स्टेडियम और एकलव्य खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे खेल का वातावरण और भी बढ़िया होगा. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देकर उद्घोषणा कर खेल का शुभारंभ किया. इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने सभी खिलाड़ियों में जोश भरते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी तन-मन से खेलें और अपना भविष्य उज्जवल करें।इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश राय, जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार भी उपस्थित रहें।  उद्घाटन कार्यक्रम में मार्च पास्ट,गुब्बारे को हवा में उड़ाकर और सेंट जोसेफ स्कूल, मुखर्जी सेमिनरी स्कूल के बच्चे के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments