Home India जादुगर ढोंढूराम ने नुक्कड नाटक के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेष

जादुगर ढोंढूराम ने नुक्कड नाटक के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेष

0
जादुगर ढोंढूराम ने नुक्कड नाटक के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेष

नीमच  विधानसभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता नुक्कड नाटक का आयोजन 30 अक्टूबर को बोरखेडी पानडी, झालरी मेलकी, धनेरिया कलां, जयसिंहपुरा में जादूगर ढोंढूराम (नि. तारापुर) द्वारा किया गया।
जिला कलेक्टर दिनेष जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, जनपद पंचायत सीईओ राजेन्द्र पालनपुरे के मार्गदर्षन में जादूगर ढोंढूराम ने नुक्कड नाटक में हास्य, जादू व मोनो एक्टिंग के माध्यम से आमजन को सभी काम छोडकर पहले मतदान करने का संदेष दिया। आगामी 17 नवम्बर 2023 को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में अधिकाधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में बोरखेडी पानडी एवं झालरी ग्राम पंचायत सचिव कमलसिंह, ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा सचिव प्रियंका अग्रवाल, ग्राम पंचायत धनेरियाकलां सचिव प्रेमसिंह चुण्डावत का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर बडी संख्या में गणमान्यजन एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here