नीमच स्वस्थ भारत अभियान अन्तर्गत जादूगर ढोंढूराम (नि. तारापुर) ने समीपस्थ ग्राम पंचायत लासूर में षासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों एवं आमजन को स्वच्छता, साक्षरता एवं रूढिवादी अंधविष्वास को खत्म करने एवं स्कूल चलो अभियान, नषा मुक्ति अभियान के बारे में प्रभावी संदेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जादूगर ढोंढूराम ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों से अपने घरों के आसपास कचरा नहीं डालने, साबुन से हाथ धोने, स्वच्छता से रहने सहित अनेक ज्ञानवर्द्धक जानकारी से मोनो एक्टिंग द्वारा अवगत कराया। साथ ही उन्होंने उपस्थित ग्रामीणजनों को अपने बच्चों को संस्कार देने पर बल दिया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत लासूर की सरपंच गीताबाई प्रकाषचन्द्र लौहार, षासकीय माध्यमिक विद्यालय लासूर के प्रधानाध्यापक कैलाषचन्द्र सिलावट, षिक्षकगण पवनकुमार षर्मा, उमाषंकर माली, हरिसिंह चौहान, जमना मालवीय, रेखा जैन, आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन व विद्यार्थी उपस्थित थे।
जादुगर ढोंढूराम ने दिया स्वच्छता का संदेष
Recent Comments
Hello world!
on