कव्वालों ने पेश किए अपने कलाम
मेरे हाथों में हाथ तुम्हारा दाता सैलानी….
नीमच। हर साल की तरह इस साल भी सरकार के मुरीदों द्वारा हजरत मोहम्मद हनीफ रहमान मस्ताना सैलानी सरकार का 8 वां जश्ने सैलानी मनाया गया। उक्त जानकारी देते हुए बाबूभाई टेलर्स ने बताया की 3 जनवरी मंगलवार को एस.एस मोटर बॉडी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सुबह 9:00 बजे महफिले शमां दोपहर 12:30 बजे लंगर का आयोजन किया गया । स्थानीय कव्वालपार्टी ने एक से बढ़कर एक नातिया कलाम पेश किये। जिनमें मेरे हाथों में हाथ तुम्हारा दाता सैलानी… सैलानी आ गए मेरे सैलानी आ गए…हाथ में हाथ लिया है तो करम भी कर दो… जलवा- जलवा सैलानी का जलवा…वो दुआ हाथ में थामे सैलानी सरकार आ गए मेरे पीर आ गए… आदि कलाम सुनकर उपस्थित जायरीनों ने नजराना पेश किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हिंदू- मुस्लिम समाज के लोगों ने पहुंचकर सैलानी सरकार का जश्न मनाया।