छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मुजफ्फरपुर जिले के सकरा और मुरौल प्रखंड में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,
बिहार पंचायत चुनाव 2021 के तीसरे चरण के तहत मुजफ्फरपुर के 2 प्रखंडों में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। इसके लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। गुरुवार की देर शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी पहुंच गए थे। आज मुजफ्फरपुर के सकरा व मुरौल प्रखंडों में वोट डाले गए।सुबह साढ़े 6 बजे से ही महिला और पुरूष मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे थे। मतदान केंद्र पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। जिले के सकरा और मुरौल प्रखंड में सभी जगहों पर चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत, सहायक पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक ‘पूर्वी’ सुबह से सक्रिय दिखे और लगातार मतदान केन्द्रों पर जाकर निरीक्षण करते रहे.सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही थी। सकरा में तीन बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण देर से मतदान शुरू हुआ। ईवीएम बदलकर उन बूथों पर मतदान चालू कर दिया गया। पंचायत चुनाव में सकरा की 27 पंचायतों के 369 एवं मुरौल की नौ पंचायतों के 110 बूथों पर मतदान हुआ। सकरा के 236 एवं मुरौल के 54 बूथ संवेदनशील घोषित किये गए थें। दोनों प्रखंडों में सभी छह पदों के 3760 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिलाधिकारी प्रणव कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत के संयुक्त आदेश से जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी। इसके लिए दो सुपर जोनल, आठ जोनल एवं 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई थी साथ ही 4632 सुरक्षा बल एवं 1157 पुलिस पदाधिकारी लगाए गए थें। इसके अलावा बीएमपी की भी तीन कंपनियां तैनात की गयी थी। मतदान केन्द्रों के सौ मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की गयी थी । मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई के लिए जिला के साथ दोनों प्रखंडों में कंट्रोल रूम बनाए गए थें। मतदान के पूर्व मुजफ्फरपुर जिले की सीमा सील कर 31 जगहों पर चेक पोस्ट बनाए गए थे, जहाँ से गुजरने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही थी। जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह ने बताया की कि सकरा और मुरौल प्रखंड में कुल छह पदों के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। सकरा में 05 बजे तक करीब 66% फीसद तथा मुरौल में 62.5% वोटिंग हुई। जिसमें 3760 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। इसमें 1866 पुरुष और 1899 महिला उम्मीदवार हैं। इसमें मुखिया, जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पंच और सरपंच हैं। जबकि 142 उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं।गौरतलब है की पंचायत चुनाव में इस बार ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है। चार पदों जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य के लिए ईवीएम से चुनाव कराया जा रहा है। जबकि सरपंच एवं पंच के लिए मतपत्र से वोट दिया जाएगा।